जिले के 5 लाख किसानों को 1147 करोड

बीजेपी विधायकों ने माना सीएम और राजस्व मंंत्री का आभार

* कल से मक्का और अन्य खरीदी का पंजीयन होगा शुरू
* विधायक अडसड ने कहा सभी फसलें खरीदेगी नाफेड, किसान हडबडी न करें
अमरावती/ दि. 31-भारतीय जनता पार्टी के जिले के जन प्रतिनिधियों सर्वश्री प्रताप अडसड, राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे और उमेश यावलकर ने जिले के 4.90 लाख किसानों की 4.81 लाख हेक्टेयर जमीन अतिवृष्टि के कारण 1147 करोड की भारी भरकम मदद घोषित किए जाने की जानकारी दी और इससे किसानों को काफी हद तक राहत मिलने की बात कही है. आज दोपहर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चारों विधायकों प्रताप अडसड, राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे ने सहायता के वास्ते राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और वित्त विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने भी सभी 14 तहसीलों में अतिवृष्टि से हुए खेतीबाडी के नुकसान का तत्पर पंचनामा कर राज्य शासन को रिपोर्ट भेजने के लिए कलेक्टर आशीष येरेकर की तत्परता और परिश्रम का उल्लेख किया. यह भी कहा कि कलेक्टर ने विधायकों की डिमांड पर अहवाल पश्चात फालोअप लिया. जिससे जिले के किसानों हेतु दो अलग-अलग शासन निर्णय घोषित किए गये हैं. जून- सितंबर दौरान हुई अतिवृष्टि के कारण फसलों के चौपट हो जाने की वजह से क्षतिपूर्ति हेतु उक्त सहायता राशि वितरित की जा रही है.
विधायक प्रताप अडसड ने बताया कि सहायता के लिए हम सभी विधायकों के फालोअप की वजह से जमीन की सीमा 2 से बढाकर 3 हेक्टेयर की गई. इसलिए 55 हजार 212 किसानों को 66 हजार 373 हेक्टेेयर के लिए 79 करोड का फंड प्राप्त हो रहा है. जिले के किसानों को 5 लाख 47 हजार 876 हेक्टेयर बाधित खेती हेतु 547 करोड की सहायता मिल रही है.
सोयाबीन, मक्का की खरीदी
प्रताप अडसड ने प्रश्न के उत्तर में बताया कि कृषि और राजस्व विभाग में तालमेल की थोडी कमी की वजह से जिले में हुए नुकसान की रिपोर्ट देरी से पहुंची और सहायता मिलने में भी इसी वजह से विलंब हुआ. उन्होेेंने मक्का, सोयाबीन, तुुअर खरीदी के लिए पंजीयन शुरू हो जाने की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार एमएसपी पर पैदावार खरीदेगी. उन्होंने किसानों से फसलें बेचने की घाई न करने का आवाहन भी किया.
प्रकल्प ग्रस्तों को सहायता
इस समय प्रकल्प ग्रस्तों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने का प्रश्न पूछने पर विधायक प्रताप अडसड ने बताया कि नियमों को दरकिनार कर प्रदेश मे पहलीबार मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की सोच से प्रकल्प पीडितों के प्रति हेक्टेयर 2 लाख रूपए की अतिरिक्त मदद अवश्य दी जायेगी. शासन निर्णय घोषित हो चुका है. प्रकल्पोें के पूर्ण होने की समय सीमा के अनुरूप अतिरिक्त प्रावधान सरकार ने कर रखा है.
तायडे द्बारा कडू की संपत्ति की जांच की मांग
इस समय बीजेपी विधायक प्रवीण तायडे ने प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष और पूर्व विधायक बच्चू कडू की अपार परिसंपदा होने का आरोप कर सघन जांच की मांग उठाई. तायडे ने कबूल किया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुद्दा उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चू कडू का 72 एकड का फार्म हाउस और बंगला आदि की संपत्ति की जांच होनी चाहिए. संबंधित लोगों की भी जांच की मांग विधायक तायडे ने की. उन्होंने प्रश्न के उत्तर में कहा कि जांच अधिकारी उनके पास आए तो वे और ब्यौरा अवश्य देंगे.   कडू के आंदोलन को बीजेपी का कडा उत्तर
जिले के भूतपूर्व विधायक बच्चू कडू द्बारा खडे किए गये राज्यव्यापी महा एल्गार आंदोलन के कारण बीजेपी के चारों विधायक आज मीडिया के सामने आकर उत्तर देने का अनुमान राजनीति के जानकारों ने व्यक्त किया.् उन्होंने कहा कि बच्चू कडू की बदौलत सीएम को आनन- फानन मेें मुंबई मैें बैठक लेनी पडी. इसी कारण अब जिले के विधायकों को मीडिया के सामने आकर सरकार द्बारा घोषित साढेे 1100 करोड की सहायता का ऐलान करना पडा. मुख्यमंत्री और पालकमंत्री के प्रति आभार जताया गया.

Back to top button