20 तरह की सब्जियां, 12 तरह की दालें, मिठाई, ड्राईफ्रूट, पशु आहार
गौ माताओं के लिए 5600 किलो का छप्पन भोग

* ‘अनिल अग्रवाल मित्र मंडल परिवार’ का उपक्रम
* दस्तुर नगर गोरक्षण संस्था में आयोजन
अमरावती/दि.31- आगामी सोमवार 3 नवंबर को दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर ‘अनिल अग्रवाल मित्र मंडल परिवार’ की तरफ से दस्तूर नगर चौक स्थित गोरक्षण संस्था में सुबह 9 बजे अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां पर सुबह गौपूजन के बाद गायों के लिए 5600 किलो का छप्पन भोग किया जाएगा. इस भव्य-दिव्य व अनूठे कार्यक्रम मेें अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि, आगामी 3 नवंबर को दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल का जन्मदिन है. धार्मिक प्रवृत्ती और गोमाता से प्रेम रहने के कारण उनके मित्र मंडल परिवार की तरफ से इस बार सुबह 9 बजे दस्तुर नगर चौक स्थित गोरक्षण संस्था में गाय के लिए 5600 किलो ग्राम का छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सर्वप्रथम अनिल अग्रवाल के अपने समस्त परिवार के साथ गौरक्षण पहुंचने पर गौपूजन का कार्यक्रम होगा. पश्चात गुड से उनका तुलादान करने के बाद गाय के लिए छप्पन भोग का कार्यक्रम होगा. गौपूजन पंडित करण महाराज और उनके तीन सहयोगी पंडितों द्बारा मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में छप्पन भोग के साथ गायों के लिए 20 तरह की हरी ताजा सब्जी, 12 तरह की दाल, 3 से 4 तरह की मिठाई, ड्राईफुड और 7 से 8 तरह का पशु आहार रहेगा. इस अनूठे कार्यक्रम में आमंत्रित गणमान्य अपने हाथों से छप्पन भोग समेत गायो के लिए लाया गया पशु आहार हरी सब्जी, अनाज आदि खिलाकर इस पुण्य अवसर का लाभ ले सकेंगे.
* छप्पन भोग की साजसज्जा रहेगी आकर्षक
संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर मित्र मंडल परिवार द्बारा आयोजित इस कार्यक्रम में गायों के लिए तैयार किए जानेवाले छप्पन भोग की साजसज्जा काफी आकर्षक रहनेवाली है. 108 टोकरियों में इस छप्पन भोग की सजावट की जाएगी. यह कार्यक्रम सोमवार 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा.
* सभी तरह की हरी सब्जी, अनाज और मिठाई का समावेश
गौमाता से प्रेम करनेवाले संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर मित्रमंडल परिवार द्बारा छप्पन भोग के अलावा 20 तरह की हरी ताजा सब्जी, जिसमें पालक, ककडी, टमाटर, बरबटी, लौकी, ढेमसे, फुलगोबी, पत्तागोबी, टोंडली, मूली, सेपू, मेथी, आलू, गवार, बैंगन, हल्दी की रोटी व तुरई समेत सभी ताजा सब्जियों का समावेश रहेगा. इसके अलावा पशु आहार में 300 पेंडी हरा चारा, सरकी, सरकी ढेप, तुअर चुरी, मका चुरी का समावेश रहेगा. साथ ही अनाज में गेहूं, उडद दाल, मूंग दाल, तुअर दाल, चना दाल, बाजरा, चावल, गेहूं का दलिया आदि रहेंगे. इसके अलावा हल्दी की रोटी, जलेबी, लाप्सी के लड्डू और हलवा मिठाई के तौर पर रहेगा.
* ड्राइफ्रूट और फलों का भी रहेगा समावेश
गायों के लिए छप्पन भोग कार्यक्रम में सभी तरह की ताजी हरी सब्जी, अनाज, मिठाई के साथ फल और ड्राईफ्रूट भी रहेंगे. इसमें काजू, बादाम, किसमिस का समावेश रहेगा. इसके अलावा सफरचंद, पपीता, केले, पेरू (जाम), संतरा आदि फल भी रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर गौमाता को कौनसा आहार खिलाने से उन्हें लाभ होता है, इस बाबत जानकारी देनेवाले फलक भी लगाए जाएंगे. ताकि आम नागरिकों को इसकी जानकारी मिल सके.
* सप्त गौप्रदक्षिणा होगी
दस्तूर नगर चौक स्थित गौरक्षण संस्थान में गाय के लिए छप्पन भोग कार्यक्रम में पंडित करण शर्मा द्बारा अनिल अग्रवाल व उनके परिवार को मंत्रोच्चार के साथ गौपूजन करवाया जाएगा. साथ ही सप्त गौ प्रदक्षिणा होगी. यह संपूर्ण कार्यक्रम काफी धार्मिकमय वातावरण में संपन्न होनेवाला है.
* कार्यक्रम स्थल पर रहेगी भव्य रंगोली
दस्तूर नगर चौक स्थित गौरक्षण संस्था में 3 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम स्थल पर अनिल अग्रवाल मित्र मंडल परिवार द्बारा भव्य रंगोली निकाली जाएगी. धार्मिक भजन, संगीत व पंडितों के मंत्रोच्चार की धुन पर यह संपूर्ण कार्यक्रम होगा.





