झगडा छुडाना पडा महंगा, व्यक्ति पर लोहे की सलाख से किया हमला

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर की घटना

* चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती/दि.31- छोटे भाई के जारी विवाद के समय मध्यस्ती करने गए बडे भाई पर चार युवकों ने लाठी और लोहे की सलाख से जानलेवा हमला कर दिया. जख्मी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर में सचिन बार के सामने घटित हुई. हमले में घायल व्यक्ति का नाम मनीष रामचंद्र तिवारी (53) है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 29 अक्तूबर की रात 10 बजे के दौरान राहुल नगर निवासी मिथिलेश रामचंद्र तिवारी के साथ प्रमोद मोहने, अजय मोहने, शुभम मोहने और गौरव मोहने यह विवाद कर रहे थे. उस समय मिथिलेश का बडा भाई मनीष तिवारी मध्यस्ती करने गया तब गौरव मोहने मनीष के हाथ पर लाठी मार दी. शुभम मोहने ने लोहे के पाईप से उन पर हमला कर दिया. चारों आरोपी मनीष और उसके भाई के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. मामले में गंभीर रूप से घायल मनीष तिवारी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (2), 352, 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button