चार सेंधमार धरे गए, एक फरार

अंजनगांव सुर्जी पुलिस की कार्रवाई

* 4.89 रुपयों का माल जब्त, जांच जारी
अंजनगांव सुर्जी/दि.31 – अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत कुछ दिनों के दौरान चोरी व सेंधमारी की वारदातों में अच्छी-खासी वृद्धि हो गई थी. जिन्हें लेकर मिल रही शिकायतों के आधार पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने सभी मामलों की बडी तेजी के साथ जांच-पडताल करते हुए चार कुख्यात सेंधमारों को अपनी हिरासत में लिया. जिनके जरिए सेंधमारी के 5 मामले उजागर हुए. साथ ही 4 लाख 89 हजार 600 रुपए के माल की बरामदगी भी हुई. वहीं इन चारों आरोपियों के पाचवें साथीदार की अब सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है. पकडे गए आरोपियों के नाम जुबेरोद्दीन कलिमोद्दीन (22, उस्मान नगर), नुरोद्दीन उर्फ मुक्का नजमोद्दीन (24, काजीपुरा), संतोष भाऊराव शिंदे (36, पाडीपुरा, जुनीबस्ती, तह. मुर्तिजापुर, जि. अकोला) व अ. अतिक अ. रफिक (अलिम नगर, अमरावती) बताए गए है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व उपविभागीय पुलिस अधिकारी मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन तथा अंजनगांव सुर्जी पुलिस स्टेशन के थानेदार सूरज बोंडे के नेतृत्व में एपीआई सूरज तेलगोटे, पोहेकां जयसिंह चौहान, पोकां रवि राठोड, मोहसीन पठान, शुभम मार्कंड, आकाश रंगारी, अमित घाटे, अंकुश सयाम, विशाल थोरात, प्रमोद चव्हाण व एलपीसी दीपाली तेलगोटे के पथक द्वारा की गई.

Back to top button