105 किलो गांजे की खेप पकडी गई

बोलेरो कार में छिपाकर लाया जा रहा था गांजा

* जब्त गांजे की कीमत आंकी गई 20.66 लाख रुपए
* दो गांजा तस्कर चढे ग्रामीण एलसीबी के हत्थे
* ओडिशा से अमरावती लाया करते थे गांजे की खेप
अमरावती/दि.31 – अमरावती ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा के दल ने नागपुर रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिना नंबर वाले बोलेरो यात्री वाहन को जांच-पडताल हेतु रुकवाया और वाहन की तलाशी लेते हुए 104.88 किलो गांजे की खेप को बरामद किया. करीब 20.66 लाख रुपए मूल्य वाले इस गांजे सहित बोलेरो वाहन को जब्त करने के साथ ही ग्रामीण एलसीबी के दल ने वाहन में सवार रवि रामराव राठोड (36, भिवापुर, कुर्‍हा, तह. तिवसा) तथा आकाश गौतम भडके (32, वाईबोध, तह. नांदगांव खंडे.) को अपनी हिरासत में लेते हुए दोनों आरोपियों को माल सहित तिवसा पुलिस के हवाले किया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व एवं ग्रामीण एलसीबी के मुखिया पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई मूलचंद भांबूरकर व सागर हटवार, पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, बलवंत दाभणे, भूषण पेठे, सुधीर बावणे, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, पंकज फाटे, दिनेश कनोजीया, अरविंद गावंडे, महेश काले, साईबर पुलिस स्टेशन के सागर धापड, विकास अंजीकर, शिवा शिरसाठ, चालक पोहेकां कैलास भागडकर, संजय प्रधान, नीलेश आवंडकर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button