तुअर के दामों में तेजी

चलती रहती है घट- बढ

* व्यापारियों ने कहा भरपूर माल
अमरावती/ दि. 31-तुअर के दामों में 4-5 रूपए प्रति किलों की तेजी दर्ज की जा रही है. तीनों ही प्रकार की तुअर के रेट थोडे बढ गये हैं. यह तेजी इन दिनों में सामान्य बात रहने की जानकारी सक्कर साथ के दाल- अनाज व्यापारियों ने दी. उन्होंने यह भी कहा कि नया माल आते ही यह रेट और कम हो जायेंगे. उसी प्रकार माल का भरपूर स्टॉक रहने की भी जानकारी बडे अनाज व्यापारियों ने दी है.
दालों में तेजी
व्यापारियों ने बताया कि आवक के बावजूद दालों में तेजी रहने का एक कारण दाल मिलों के मजदूर वर्ग का दिवाली मनाने अपने देस जाना भी है. जिसके कारण मिलों में काम रूक जाता है. इसके कारण थोडे समय के लिए सभी प्रकार की दालों में तीन चार रूपए प्रति किलो अधिक हो गये हैं.
क्या कहते हैं गोविंद सोमाणी
होलसेल ग्रेन मर्चंट असो. के अध्यक्ष गोविंद सोमाणी ने बताया कि तुअर फटका 104- 106 रूपए प्रति किलो, सवा नंबर क्वालिटी 92-93 रूपए और दडा क्वालिटी 90 रूपए प्रति किलो के रेट आज के हैं. उन्होंने बताया कि तुअर का स्टॉक भी भरपूर रहने की जानकारी मंडियों से आ रही है. नई तुअर अगले माह आना शुरू हो जायेगी.

Back to top button