नागपुर झोन का कर संग्रह 11,087 करोड

छमाही के जीएसटी आंकडे

* विदर्भ सहित 24 जिलोंं का है समावेश
नागपुर / दि. 31- केन्द्रीय वस्तु और सेवा कर संग्रहण में नागपुर झोन का कलेक्शन बढ गया है. छमाही के नतीजे आए हैं. जिसके अनुसार पिछले वर्ष के 10656 करोड रूपए से बढकर कलेक्शन 11087 करोड रूपए हो गया है. सीधे- सीधे 4% अर्थात 431 करोड रूपए की बढोत्तरी दर्ज की गई है. नागपुर झोन में विदर्भ मराठवाडा सहित उत्तर महाराष्ट्र के 24 जिले समाहित हैं.
कोयला, इस्पात, सीमेंट और ऑटो मोबाइल संबंधित उद्योगों के कारण नागपुर सीजीएसटी का कलेक्शन बढने की जानकारी सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि अप्रैल से सितंबर 2025- 26 छमाही में क्षेत्र में व्यापार और उद्योग में बढोत्तरी दर्ज हुई है. इस बढोत्तरी को शानदार माना जा रहा है. अर्थव्यवस्था मजबूत दर्शाई जाती है. नागपुर झोन का वर्ष 2023- 24 में छमाही कलेक्शन 10322 करोड था. ताजा 11087 करोड से स्पष्ट है कि दो वर्षो में 765 करोड अर्थात 7.4% का उछाल आया है.
अधिकारियों ने बताया कि सीजीएसटी का कर संग्रह लगातार बढ रहा है. नागपुर झोन ने इस क्षेत्र में बढी उपलब्धि प्राप्त की है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के सुदृढ होने का संकेत होने के साथ लगातार वृध्दि का भी संकेत हैं. राजस्व में बढोत्तरी दो बडे कारण बताए जा रहे हैं. एक अर्थव्यवस्था गतिमान होकर उसमें लगातार हलचल हो रही हैं. दूसरा कच्चे माल के साथ ही उत्पाद के बढते दामों से भी कलेक्शन बढा हैं.

Back to top button