नीवम द स्कूल में किडाथॉन मिनी मैराथन 23 को

बच्चों मेें जागरूकता निर्माण करने आयोजन

अमरावती/दि.3 – नीवम द स्कूल, अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के आगे मार्डी रोड, अमरावती की ओर से किडाथॉन मिनी मैराथन का आयोजन आगामी 23 नवंबर को सुबह 6.45 बजे किया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी रविवार के दिन वार्म अप सत्रों के जरिए इस किडॉथॉन की शुरुआत की जायेंगी. यह जानकारी उन सभी माता-पिता के लिए है जो किड़ाथोन ग्रुप से परिचित या अपरिचित हैं. स्कूल प्रशासन ने बताया कि, किडाथॉन एक मिनी मैराथन है, जिसे वर्ष 2018 से आयोजित कर रहे हैं. यह एक दौड़ है, न कि प्रतियोगिता, इसलिए पुरस्कार वितरण नहीं होता है. प्रत्येक प्रतिभागी को एक प्रमाण पत्र मिलता है. प्रत्येक फिनिशर (आयु वर्ग के अनुसार) को एक पदक मिलता है. बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. पर्यावरण को बचाओ, एक पेड़ लगाओ, मोबाइल फोन से दूर रहें, पेट्रोल बचाएं, पैदल चलें, दौड़ें या साइकिल चलाएं, शारीरिक फिटनेस, आउटडोर खेल का महत्व, सार्वजनिक जगहों पर कूडा न करें, मानसिक स्वास्थ्य, स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है. आज का बच्चा कल का जिमेदार नागरिक है. अगर बच्चे जागरूक हैं तो भारत का भविष्य निश्चित रूप से बेहतर होगा. इस उद्देश्य से इस वर्ष किडॉथॉन का आयोजन प्रकृति की गोद में स्थित नीवम स्कूल मसोद परिसर में 23 नवंबर को किया जाएगा. मिनी मैराथन संबंधि अधिक जानकारी के लिए 9766699999, 9890048667 इस नंबर पर संपर्क करने का आह्वान किया गया है.

Back to top button