जि.प की 20 सीटों पर उम्मीदवार खडा करने की पीरिपा की तैयारी

तहसील निहाय मंथन बैठक में की गई चर्चा

अमरावती/दि.3 -निकाय संस्थाओं की पृष्ठभूमि पर पूर्व सांसद प्रा. जोगेंद्र कवाडे के नेतृत्व वाली पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी ने जिला परिषद के लिए एससी हेतु आरक्षित सभी सीटों पर सामान्य प्रवर्ग के 9 ऐसी कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार खडे कर जिल में जिला परिषद के चुनाव लडने की तैयारी कर ली है, यह जानकारी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष चरणदास इंगोले ने दी. 2 नवंबर रविवार को सर्किट हाऊस कॅम्प अमरावती में ली गई जिला मंथन बैठक में वे बोल रहे थे.
आगामी होने वाले जिला परिषद, पंचायत समिती के चुनाव को देखते हुए पूर्व तैयारी हेतु पार्टी की ओर से जिले में मिशन झेडपी अंतर्गत चलाई गई तहसील निहाय मंथन बैठक सत्र के समापन निमित्त प्रदेश कार्याध्यक्ष चरणदास इंगोले की अध्यक्षता व जिला निरीक्षक डी.जे.खडसे यवतमाल जिला अध्यक्ष विलास पंचभाई की उपस्थिति में ली गई बैठक में निर्वाचन क्षेत्र निहाय जायजा लिया गया. बैठक में महादेवराव थोरात, साहेबराव वानखडे, बुद्धदास इंगोले, रामेश्वर इंगले, जानराव वाटाणे, ज्ञानेश्वर बन्नोरे, बबन मोहोड, कल्पना नाईक, माया कालबांडे, बाबुराव पाटील, आबिद हूसेन, कृष्णा पाटील, मुकुंद ढोके, संजय नंदागवली, हरिदास अंभोरे, सुनील इंगोले, श्रीकृष्ण पलसपगार, चंद्रभान मोहोड, लक्ष्मण वाघमारे, डॉ. अशोक गुर्जर, सुरज ढेंबरे, वासुदेव सामटकर, रामराव शेंडे, रोशन वानखडे, गजानन ढवले, दादाराव इंगले, अंबादास वावरे, जयकिसन नागदिवे, अनंता कांबले, गौतम गडलिंग, पंजाबराव सुरवाडे, मोहन देवरे, रणधीर खडसे, गुणवंत गारोडे, सुरेंद्र वाघमारे सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

 

Back to top button