राशन दुकानदारों को अपना कमीशन मिलने की प्रतीक्षा

दर्यापुर /दि.3 – तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सरकारी राशन दुकानों के संचालकों को विगत तीन माह से सरकारी अनाज के वितरण का कमीशन ही नहीं मिला है, ऐसी जानकारी सामने आई है. जिसके चलते सरकारी राशन दुकानदारों द्वारा खुद को अपना कमीशन मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक राशन दुकानदारों ने दीपावली से पहले अपना कमीशन अपने बैंक खातों में जमा किए जाने की मांग उठाई थी, परंतु दीपावली का पर्व बीते 10 दिन का समय बीत जाने के बावजूद राशन दुकानदारों को उनका कमीशन प्राप्त नहीं हुआ है. जिसके चलते राशन दुकानदारों को इधर-उधर से उधार लेकर अपना काम चलाना पड रहा है. ज्ञात रहे कि, सभी राशन दुकानदारों को हर महिने सरकारी अनाज वितरित करने हेतु मनुष्यबल, दुकान व गोदाम के किराए व विद्युत बिल जैसे खर्च करने पडते है और इस काम की ऐवज में सरकार द्वारा राशन दुकानदारों को एक तय निश्चित कमीशन दिया जाता है. परंतु जून, जुलाई व अगस्त इन तीन माह का कमीशन अब तक अदा नहीं होने के चलते राशन दुकानदारों का आर्थिक समीकरण पूरी तरह से गडबडा गया है. इसे लेकर आपूर्ति विभाग से बार-बार संपर्क किए जाने के बाद केवल यही आश्वासन मिलता है कि, वरिष्ठ स्तर से निधि प्राप्त होते ही राशन दुकानदारों के खातों में कमीशन की रकम जमा करा दी जाएगी. परंतु दीपावली का पर्व बीत जाने के बावजूद राशन दुकानदार अपने कमीशन से वंचित है.
राशन दुकानदारों के मुताबिक वे सर्वसामान्य जनता एवं लाभार्थियों को राशन वितरण का काम पूरी इमानदारी से करते है. परंतु जिसकी ऐवज में मिलनेवाला कमीशन उन्हें अक्सर ही समय पर नहीं मिलता. जिसके चलते खुद उनके व उनके परिवार के उदरनिर्वाह का मसला गंभीर हो चला है. ऐसे में आपूर्ति विभाग व स्थानीय प्रशासन ने तुरंत ही मामले की गंभीरता को समझते हुए इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और राशन दुकानदारों को उनके बकाया कमीशन की तुरंत अदायगी करनी चाहिए.

* बकाया कमीशन की अदायगी दीपावली से पहले हो, ऐसी मांग राशन दुकानदारों द्वारा काफी पहले उठाई गई थी. परंतु इसके बावजूद दीपावली से पहले हमें अपना कमीशन अदा नहीं किया गया. इसका बुरा लगने के साथ-साथ हमें इस बात का भी बुरा लग रहा है कि, दीपावली जैसे पर्व के समय लाभार्थियों को गेहूं की बजाए ज्वारी का वितरण किया गया.
– श्रीराम कुटाफले
तहसील अध्यक्ष, राशन दुकानदार संगठन.

Back to top button