चारपहिया और दुपहिया के बीच भिडंत, एक मृत, घायल

तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के देवगांव-पुलगांव मार्ग की घटना

तलेगांव दशासर/दि.3 – देवगांव-नागापुर के उपकेंद्र के पास के गड्ढे के कारण अनियंत्रित हुई मोटर साइकिल चारपहिया वाहन से जा भीडी. शनिवार की रात 11 बजे के दौरान हुई इस दुर्घटना में एक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई तथा लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक एमएच 27/ बीटी 0135 क्रमांक का चारपहिया वाहन पुलगांव से दुध की कैन लेकर देवगांव की तरफ आ रहा था. दुपहिया क्रमांक एमएच 29/एएस 0879 पर सवार होकर तीन युवक पुलगांव की तरफ जा रहे थे. तब नागापुर के उपकेंद्र के पास रोड पर गीरे गड्ढों के कारण दुपहिया चालक का संतुलन बिगड गया और दुपहिया सीधे चारपहिया वाहन के सामने आने से दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में यवतमाल के लोहारा निवासी योगेश रमेश पारसकर (22) नामक युवक की मृत्यु हो गई. जबकि बबलू तायडे (27) और अक्षय लंगोटे (27) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई उन्हें उपचार के लिए धामणगांव रेलवे के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. पिछले कुछ दिनों से धामणगांव तहसील से जानेवाले महामार्ग पर दुर्घटनाओं में काफी बढोत्तरी हुई दिखाई देती है.

Back to top button