6 या 7 को लग सकती है चुनावी आचारसंहिता
बुधवार को निर्वाचन आयोग की पत्रवार्ता संभव

* स्थानीय निकायों के चुनाव होंगे तीन चरणों में
* पहले चरण के तहत पालिका के कराए जाएंगे चुनाव
मुंबई /दि.3 – राज्य में आगामी 5 या 6 नवंबर से चुनावी आचारसंहिता घोषित होने की संभावना है. क्योंकि आगामी बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग की पत्रवार्ता नियोजित है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, इस पत्रवार्ता में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनावों को लेकर घोषणा करने के साथ ही चुनावी अधिसूचना भी घोषित की जाएगी. जिसके साथ ही राज्य में चुनावी आचारसंहिता लागू हो जाएगी.
बता दें कि, राज्य में 289 नगर पालिका व नगर पंचायत, 32 जिला परिषद, 331 पंचायत समिति व 29 महानगर पालिका के चुनाव कराए जाने है. जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि, सभी स्थानीय निकायों के चुनाव तीन चरणों के तहत कराए जाएंगे. जिसके पहले चरण में सर्वप्रथम जारी नवंबर माह के दौरान नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के चुनाव होंगे. जिसके बाद दिसंबर माह में जिला परिषद व पंचायत समिति तथा जनवरी माह में महानगर पालिका के चुनाव कराए जाने है. इस बात के मद्देनजर नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के प्रभागों के परिसीमन व आरक्षण सहित नगराध्यक्ष पदों के आरक्षण का काम पूरा हो चुका है. साथ ही साथ मतदाता सूची का काम अब अपने अंतिम चरण में है. वहीं जिला परिषद व पंचायत समिति की भी गट व गण रचना पूरी तरह से तैयार करते हुए आरक्षण निश्चिती का कार्य पूरा हो चुका है. जबकि जनवरी माह में होनेवाले मनपा के चुनाव हेतु प्रभाग रचना का काम पूरा होने के साथ ही जारी माह के दौरान महापौर पद व प्रभागों के आरक्षण को लेकर घोषणा होगी. इन तमाम बातों के मद्देनजर अब सभी की निगाहें राज्य निर्वाचन आयोग की आगामी बुधवार 5 नवंबर को होनेवाली पत्रवार्ता पर टिकी हुई है और संभावना जताई जा रही है कि, अपनी इस पत्रवार्ता में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर घोषणा करने के साथ ही चुनावी अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. जिसके चलते बुधवार 5 नवंबर अथवा गुरुवार 6 नवंबर से राज्य में निकाय चुनावों की आचारसंहिता लागू हो जाएगी. जिसके चलते तीन चरणों के तहत होनेवाले निकाय चुनाव के लिए कुल 85 दिनों का समय मिलेगा. जिसमें से पहले चरण के तहत होने जा रहे नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव का कार्यक्रम 21 से 25 दिनों का रहेगा. वहीं दूसरे चरण के तहत दिसंबर माह में जिला परिषद व पंचायत समिति तथा तीसरे चरण के तहत जनवरी माह में महानगर पालिकाओं के चुनाव होंगे.
* किस निकाय के चुनाव हेतु मिलेंगे कितने दिन
289 नगर पालिका – 21 दिन.
32 जिप व 331 पंस – 30 से 35 दिन.
29 मनपा – 25 से 30 दिन.
* कल होगी कैबिनेट बैठक, दो दिन चल सकती है
परसों बुधवार 5 नवंबर को हो सकनेवाली राज्य निर्वाचन आयोग की पत्रवार्ता स ठीक एक दिन पहले कल मंगलवार 4 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी होनेवाली है. जिसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, 5 अथवा 6 नवंबर से लागू हो सकनेवाली चुनावी आचारसंहिता को ध्यान में रखते हुए कल शुरु होनेवाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक लगातार दो दिन तक चल सकती है. जिसमें आचारसंहिता के लागू होने से पहले राज्य सरकार द्वारा एक के बाद एक कई लोकलुभावन फैसले भी लिए जा सकते है, ऐसा स्पष्ट अनुमान जताया जा रहा है.





