अदालत में हार्ट अटैक से महिला की मौत
सीपीआर देने की बजाय लोग करने लगे वीडियो रिकॉर्डिंग

* मुंबई के किला कोर्ट से सामने आई अजिबोगरीब दर्दनाक घटना
मुंबई /दि.3 – मुंबई के किला कोर्ट में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी। 59 वर्षीय वरिष्ठ महिला वकील मालती रमेश पवार को अदालत परिसर में ही दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह रही कि वहां मौजूद किसी ने भी उन्हें सीपीआर देने का प्रयास नहीं किया, उलट लोग इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड करने में व्यस्त थे।
जानकारी के मुताबिक महिला वकील मालती पवार एक केस की प्रति (कॉपी) लेने अदालत आई थीं. अचानक उन्हें घबराहट और बेचैनी महसूस हुई, तो वे बार रूम में चली गईं. वहां उन्हें तेज हार्ट अटैक आया और वे गिर पड़ीं. मौके पर मौजूद किसी ने भी प्राथमिक उपचार या उझठ नहीं दिया. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बार रूम में ही उन्हें हृदयाघात का तेज झटका लगा और अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना की सूचना आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है और पुलिस ने ‘अपमृत्यु’ के रूप में मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू की है.
* पति का गंभीर आरोप – किसी ने मदद नहीं की, बस वीडियो बना रहे थे
मालती पवार के पति रमेश पवार ने आरोप लगाया कि अदालत में किसी ने भी उनकी पत्नी की मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि, मुझे शाम करीब साढ़े छह बजे आज़ाद मैदान पुलिस थाने से फोन आया कि मेरी पत्नी को कामा अस्पताल में भर्ती किया गया है. मैं अस्पताल पहुँचा तो पत्नी का शव स्ट्रेचर पर पड़ा था, और उनका बैग बगल में रखा था. कोई भी सहकर्मी उनके साथ नहीं था. लोगों ने मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाया.
* कोर्ट में मेडिकल सुविधा का अभाव
रमेश पवार ने यह भी आरोप लगाया कि अदालत में बुनियादी आपातकालीन चिकित्सा सुविधा नहीं है, जिसके कारण समय पर मदद नहीं मिल सकी. इस घटना के बाद वकील सुनील पांडे ने मुंबई के सभी न्यायालयों में वकीलों और स्टाफ के लिए आपातकालीन चिकित्सा और प्राथमिक उपचार सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मांग पत्र के माध्यम से की है.





