शहर में सभी क्षेत्र के विकास हेतु कृति कार्यक्रम को प्राथमिकता

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* जिला न्यायालय परिसर व विलास नगर में कार्यों का भूमिपूजन
अमरावती/दि.4 – अमरावती शहर के रिहायशी परिसर रहने वाले जिला न्याय मंदिर के सामने बहुप्रतीक्षित सडक डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हाथों 3 अक्टूबर को किया गया. जिला न्याय मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने आयोजित भूमिपूजन समारोह अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने विकास कार्य के नामफलक का अनावरण कर भूमिपूजन की औपचारिकता पूर्ण की. इस अवसर पर वकील बंधुओं समेत क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, शहर के सभी क्षेत्र में विकास का संतुलन बनाए रखने के लिए कृति कार्यक्रम चलाने प्राथमिकता दी जाएगी. शहर के जिलाधिकारी कार्यालय से सामने एन.सी.सी कँटिंग व आगे सुंदरलाल चौक तक मार्ग खस्ताहाल हुआ था. नागरिकों को हो रही तकलीफ को देखते हुए विधायक सुलभा खोडके ने गंभीरता से ध्यान देकर अमरावती महानगर पालिका राष्ट्रीय शुद्ध हवा कार्यक्रम अंतर्गत जिला न्यायालय से सुंदरलाल चौक तक मार्ग के डामरीकरण कार्य के लिए 1 करोड 40 लाख रुपए निधि उपलब्ध करवाई है.
सामान्य समूह तक विकास की संकल्पना पहुंचाने के लिए हमारा हरसंभव प्राधान्य है, ऐसा उन्होंने वकहा. इसी तरह प्रभाग क्रमांक – 6 विलास नगर अंतर्गत लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे विकास योजना के 48 लाख निधि अंतर्गत विविध विकास कामों का भूमिपूजन समारोह रविवार 2 नवंबर को स्थानीय महाकारुणिक बौद्ध विहार मातोश्री रमाबाई आंबेडकर नगर में संपन्न हुआ. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ तथा बुनियादी सुविधाओं की निर्मिती से नागरिको को विकास के प्रवाह में लाने प्रतिबद्ध होने का विश्वास व्यक्त किया. विलास नगर प्रभाग में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में जेष्ठ आंबेडकरी नेता उत्तमराव गवई, पूर्व नगरसेवक भुषण बनसोड, प्रवीण भोरे, सतीश करेसिया, रिना भोरे, गौतम वानखडे, बालासाहेब देशमुख आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button