हॉकर्स ज़ोन की परेशानियां नहीं हो रही कम
यातायात जाम के कारण निर्माण हो रही परेशानी

* शहर के विविध चौराहों समेत मुख्य मार्गों पर रहती है हॉकर्स की भरमार
अमरावती/दि.4 – शहर में हॉकर्स ज़ोन का मुद्दा अभी तक हल नहीं होने के कारण, मुख्य चौराहों और सड़कों पर यातायात जाम की समस्या अभी भी बनी हुई है. हॉकर्स के कारण शहर की सड़कों का आकार भी छोटा हो गया है. इसके समाधान के लिए, मनपा ने 2022 में 18 और हाल ही में 29 हॉकर्स ज़ोन बनाने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि, यह हॉकर्स को रास नहीं आ रहा है.
फेरीवालों का कहना है कि हम फेरीवालों की समिति में प्रतिनिधित्व चाहते हैं. वहीं, मनपा प्रशासन का कहना है कि फेरीवालों की समिति पहले ही नियुक्त की जा चुकी है. हम उनकी सहमति से काम करते हैं. समिति में कौन हैं, विरोध करने वाले फेरीवाले कौन हैं, यह ठीक से पता नहीं है. नतीजतन, फेरीवालों के अधिकार का मुद्दा अभी भी अनसुलझा है. फेरीवाले केवल उन जगहों पर ही व्यापार करना चाहते हैं जहां अधिक व्यापार हो.इसलिए, शहर के मुख्य चौराहो, सड़कों और बाजारों में हर जगह फेरीवालों की भीड़ दिखाई देती है. इसमें बड़ी संख्या में सब्जी, फल विक्रेता, पानीपुरी चाट विक्रेता, चीनी विक्रेता और नाश्ता विक्रेता शामिल हैं. पहले घोषित 18 फेरीवालों के क्षेत्रों में कोई नहीं जाता.इसलिए, शहर में शेष स्थान गांधी चौक, राजकमल चौक, राजापेठ चौक, नवाथे, पंचवटी चौक, दस्तूरनगर चौक, गाडगेबाबा समाधि मंदिर, शेगांव नाका, जूना कॉटन मार्केट, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेड़, इतवारा बाजार हैं.
* हॉकर्स ज़ोन को अंतिम रूप देने का प्रस्ताव
मनपा प्रशासन ने हाल ही में ब्रोकर्स कमेटी से चर्चा के बाद शहर में 29 हॉकर्स ज़ोन प्रस्तावित किए हैं, लेकिन अभी तक ज़ोन को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.़ जोन को अंतिम रूप देने से पहले शहर की यातायात पुलिस से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा. सुझाव और आपत्तियां मांगी जाती हैं, यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके बाद ही हॉकर्स ज़ोन को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया जाता है. पिछले 10 वर्षों से मनपा हॉकर्स ज़ोन को लेकर अंतिम निर्णय नहीं ले पाया है. हॉकर्स उन 18 हॉकर्स ज़ोन में जाने को तैयार नहीं हैं, जिनके लिए पहले फरवरी 2022 में निर्णय लिया गया था.
* हॉकर्स युनियन ने किया था नमक- रोटी आंदोलन
हॉकर्स यूनियन ने हॉकर्स के खिलाफ मनपा के लगातार नमक और रोटी विरोध प्रदर्शन के खिलाफ नमक और रोटी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था. हॉकर्स यूनियन, नाग पंचमी के दिन संत गाडगे बाबा समाधि मंदिर के सामने नमक-रोटी का विरोध प्रदर्शन करने आई थी, जो चल रही कठोर नीतियों के खिलाफ था. सबसे पहले, हॉकर्स ज़ोन बनाइए. हमारे किसी भी प्रतिनिधि को मनपा द्बारा गठित हॉकर्स समिति में लिया नहीं गया है. इस हॉकर्स समिति में हमारे प्रतिनिधि को स्थान दो उसके बाद ही हॉकर्स झोन निश्चित करो. हमारे पेट पर पैर रखोंगे तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी हॉकर्स द्बारा दी गई थी.
* 18 जोन पहले ही बनाए जा चुके हैं
मनपा अपना काम कर रहा है.पहले हमने 18 ज़ोन बनाए थे.लेकिन, फेरीवाले वहां जाने को तैयार नहीं हैं. एक फेरीवाला समिति भी बनाई गई है. शहर में ऐसा किया गया है.
उदय चव्हाण, अधीक्षक, बाज़ार परवाना विभाग, मनपा.
* हर कोई एक जगह पर खड़ा नहीं रह सकता
शहर के मुख्य बाज़ार, इतवारा, गांधी चौक से लेकर राजकमल तक, ज़्यादातर ठेले-खोमचे वाले खड़े रहते हैं. इस वजह से इस मार्ग पर लगातार ट्रैफ़िक जाम रहता है. अगर सभी ठेले-खोमचे वाले एक ही जगह खड़े हो जाएं, तो यातायात अनुशासन बिगड़ जाएगा.ठेले-खोमचे वाले भी कई तरह के होते हैं. कुछ मौसमी होते हैं, कुछ मोबाइल, कुछ एक ही जगह पर व्यापार करते हैं, और कुछ लगातार जगह बदलते रहते हैं. इसलिए, नगर पालिका को लगातार नए स्थान ढूंढने और ज़ोन निर्धारित करने पड़ते हैं.क्योंकि एक आवासीय क्षेत्र के नागरिक खरीदारी के लिए दूसरे आवासीय क्षेत्र में नहीं जा पाएंगे.





