संजना देशमुख ने उत्कृष्ट अभिनय के लिए रजक पदक प्राप्त किया

महाराष्ट्र राज्य नाट्य महोत्सव में

अमरावती/ दि. 4 -मुंबई में हाल ही में आयोजित 63 वें महाराष्ट्र राज्य नाटय स्पर्धा महोत्सव में संजना राजेंद्र देशमुख को उनके नाटक ‘माधव’ के लिए उत्कृष्ट अभिनय का रजत पदक प्राप्त हुआ. नाटक का लेखन श्री आशुतोष द्बिवेदी (जबलपुर) द्बारा और निर्देशन श्री कुलविंदर बक्षिस सिंह (मुंबई) द्बारा किया गया था. इसके साथ ही ‘माधव’ नाटक को उत्कृष्ट नाटक का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. इस एक ही नाटक ने कुल 6 पुरस्कार जीतने का गौरव हासिल किया.
माधव नाटक में संजना ने महाभारत के पात्रों की कुल 16 भूमिकाएं निभाई. पूरे नाटक में केवल 4 लडकियां लगभग 40 भूमिकाएं लगातार प्रस्तुत करती है. इस नाटक की विशेषता यह है कि इसमें प्राचीन भारतीय लोककलाओं जैसे कलारीपयट्टू, तांथा केइबुल लमजाओ, मणिपुरी आदि का समावेश किया गया है.
पुरस्कार वितरण समारोह 2 नवंबर को स्वातंत्र्य वीर सावरकर नाट्यगृह, शिवाजी पार्क, दादर, मुंबई में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में आशीष शेलार, डॉ. किरण कुलकर्णी (सचिव, सांस्कृतिक कार्य विभाग)और विभीषण चवरे (सांस्कृतिक कार्य संचालनालय, मुुंबई) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. पुरस्कार में नकद राशि, पदक और प्रमाणपत्र शामिल था. संजना ने अपनी सफलता का श्रेय अथक परिश्रम, आत्मविश्वास, संयम और अपने परिवार के सहयोग को दिया.

 

Back to top button