मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के दूसरे चरण का भातकुली में शुभारंभ

विधायक राजेश वानखडे ने जनजागृति रथ को दिखाई हरी झंडी

टाकरखेडा संभु/दि.4 – मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ सोमवार को भातकुली तहसील में विधायक राजेश वानखडे के हाथों किया गया. भातकुली पंचायत समिति परिसर से जनजागृति के लिए रथ (चित्ररथ) को हरी झंडी दिखाकर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई. इस रथ के माध्यम से संपूर्ण तहसील के ग्राम पंचायतों में अभियान की जानकारी और जनजागृति की जाएगी. अभियान के शुभारंभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील राणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत) बालासाहेब बायस, गटविकास अधिकारी तुषार दांडगे, सहायक बीडिओ प्रवीण वानखडे, सहायक बीडिओ सुनील गवई, सोपान गुडदे आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना बीडीओ तुषार दांडगे ने रखी. उन्होंने अभियान का उद्देश्य और अमल की जानकारी दी. तथा उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस ने ग्राम पंचायतों को पुरस्कार पात्रता के लिए आवश्यक मानक, अंक प्रणाली और विविध योेजनाओं के मूल्यमापन संबंधी विस्तार से मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर पंचायत विस्तार अधिकारी प्रल्हाद तेलंग, हरणे कर्मचारी मंच ने मुख्यमंत्री समृद्ध ग्राम इस विषय पर प्रस्तुत किए गीत ने उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. इसके पश्चात विधायक राजेश वानखडे ने जनजागृती रथ को हरी झंडी दिखाकर दूसरे चरण की घोषणा की. इस अभियान के अंतर्गत जिला, विभाग व राज्यस्तर पर ग्राम पंचायतों को करोडों रुपए के पुरस्कार से सम्मानित करने का प्रावधान होकर, ग्राम विकास में उल्लेखनीय काम करनेवाली पंचायतों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में तहसील के सरपंच, उपसरपंच, सदस्य, ग्राम सेवक, ग्राम रोजगार सेवक आदि सहित आंगनवाडी सेविका व बचत समूह की महिलाओं की बडी संख्या में उपस्थिति रही.

विकास के नए आदेश निर्माण करें
विधायक राजेश वानखडे ने कहा कि, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि, सामान्य लोगों का जीवनस्तर उंचा हो और प्रत्येक गांव को स्वयंपूर्ण बनाया जाए. अधिकारी और कर्मचारियों ने इस मुहिम को जिम्मेदारी से चलाकर गांव-गांव में विकास के नए आदर्श निर्माण करना चाहिए. इस समय विधायक वानखडे ने कहा कि, भातकुली में प्रशासकीय व भव्य तहसीलदार हॉल निर्माण करने के प्रस्ताव संबंधी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button