10 साल से एक ही विभाग में कार्यरत मनपा के 40 कर्मचारियों के तबादले
तकनीकी कामों में निपुन रहनेवालो को दिया जाएगा अवसर

* काम में पारदर्शिता लाने के लिए निगमायुक्त ने लिया निर्णय
अमरावती/दि.4 – मनपा प्रशासन के काम में पारदर्शिता लाने के साथ ही विविध विभाग में तकनीकी ज्ञान में निपुन रहे कर्मचारियों को मौका देने के मकसद से मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने हाल ही में मुख्यालय के तृतीय श्रेणी के लिपीक प्रवर्ग के 40 कर्मचारियों के तत्काल तबादले किए है. यह कर्मचारी पिछले 5 से 7 साल से एक ही टेबल पर तथा एक ही विभाग में कार्यरत है. इस बाबत कुछ शिकायते मनपा प्रशासन को मिली थी. लंबे समय से यह कर्मचारी एक ही स्तर पर कार्यरत थे. इस कारण प्रशासकीय काम में पारदर्शिता मे नियमितता नहीं थी. काम में नियमितता आने के साथ ही इस एक टेबल पर 7 से 10 से कार्यरत लिपीक, कनिष्ठ लिपीकों को काम का नया अनुभव देने के लिए उनका अन्य स्थान पर तबादला किया गया है. विशेष बात यह है कि अधिकांश कर्मचारियों का तबादला विविध झोन कार्यालय में किया गया है, ऐसा मनपा प्रशासन से पता चला है.
* तबादला रद्द करने कोई प्रयास न करेंं
कर्मचारी तत्काल तबादला स्थल पर कार्यरत न होने पर तथा किसी भी तरह का दबाव लाकर तबादला रद्द करने का प्रयास होने पर यह कृति महाराष्ट्र नागरी सेवा व्यवहार नियम का उल्लंघण करनेवाली रहने से दुर्व्यवहार समझकर ऐसे कर्मचारी के विरोध में अनुशासन का उल्लंघण करने की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया.
* उनके अब विभाग भी बदले गए
विभाग प्रमुखों द्बारा स्वतंत्र कार्यमुक्त के आदेश जारी करने की आवश्यकता न रहने की बात मनपा प्रशासन ने स्पष्ट की है. तबादला हुए अनेक कर्मचारी यह लेखा विभाग, प्रकाश विभाग, शिक्षा विभाग, बाजार व परवाना, अतिक्रमण, पशु शल्यचिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, सहायक संचालक नगर रचना व शहर के पांचो झोन कार्यालय में कार्यरत थे. उनका विभाग बदला गया है.
* इन कर्मचारियों का हुआ तबादला
प्रवीण इंगोले, प्रकाश तिरथकर, अशोक बारांगोले, अमर सिरवानी, मनोज इटनकर, विलास खुरपडे, गुणसागर गवई, ज्ञानेश्वर चव्हाण, दीपक सैरिसे, भगीरथ खैरकर, राजेश उमरे, रूपेश शेरेकर, राजेश आहुजा, अमर खट्टर, रामू कासदेकर, गजेंद्र हर्षे, आशा सानप, अशोक ढोके, व्ही.व्ही मार्वे, सूर्यकांत दारसिंबे, नरेंद्र देवरणकर, अमोल माहोरे, राहुल परिहार, अजय बांबल, प्रशांत सरोदे, निखील अलसपुरे, अजय चावरे, राजेश चावरे, संजय निकम, सिमरन खेमचंदानी, इम्रानोद्दीन, सुरेंद्र प्रधान, विजय भातकुलकर, रमेश भुसूम, गजेंद्र काले, विनोद स्वर्गे, देवेंद्र बायस्कर, सागर अठोर, संजय बिलबिले, पंकज आकोडे आदि कर्मचारियों के तबादले हुए है.
तकनीकी ज्ञान से संबंधित रहे कर्मियों को मौका
मनपा दिनोंदिन तकनीकी ज्ञान का भारी मात्रा में इस्तेमाल कर रहा है. इस कारण मुख्यालय में तकनीकी ज्ञान से संबंधित रहे लोगों को तथा जिन्हें तकनीकी ज्ञान का अच्छा अनुभव है, ऐसो को मौका देने का प्रयास है. इसी के तहत एक ही टेबल पर काफी दिनों से कार्यरत कर्मचारियों का तबादला किया गया.
– सौम्या शर्मा चांडक, आयुक्त व प्रशासक, मनपा.





