अमोल इंगोले भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त

रविराज देशमुख ने सौंपा नियुक्ति पत्र

नांदगांव खंडेश्वर-/दि.4 -भाजपा में सर्वत्र पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी गठित की जा रही है. इसके तहत भाजपा के जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख ने अमरावती जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में नांदगाव पेठ के सचिन इंगले का चयन किया. इसके बाद जिला अध्यक्ष सचिन इंगले द्वारा भाजयुमो की कार्यकारिणी घोषित की गई. इस कार्यकारिणी में नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत आने वाले धामक के अमोल इंगोले की जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की.
इसके पूर्व अमोल इंगोले ने भाजयुमो तालुका महासचिव, सोशल मिडिया प्रमुख, सोशल मिडिया जिला सहसंयोजक इन पदों पर काम करते हुए हमेशा सक्रिय रहकर जिम्मेदारी निभाई है. उनके कार्यों को देखते हुए जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. उपाध्यक्ष पद पर चयन होने का श्रेय अमोल इंगोले ने विधायक प्रताप अडसड, तालुकाध्यक्ष निकेत ठाकरे, तालुका अध्यक्ष पंकज मेटे को दिया है. सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अमोल इंगोले को शुभकामनाएं दी जा रही है.

Back to top button