मां की मृत्यु की लिए डॉक्टरों की लापरवाही जवाबदार
मोहम्मद अयान पहुंचे कलेक्टर के पास

* नागपुरी गेट पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई !
अमरावती/ दि. 4 – अकोला के तेल्हारा तहसील के नेर फाटा पंचगव्हाण के रहनेवाले मोहम्मद अयान मो. इकरामोद्दीन ने अमरावती शहर के चार चिकित्सकों पर उनकी माताजी राझिका इकरामोद्दीन (46) की मृत्यु के लिए जवाबदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. मोहम्मद अयान अपनी शिकायत लेकर सीधे जिलाधीश के पास पहुंचे. उन्होंने निवेदन में आरोप लगाया कि इस बारे में उन्होंने संबंधित डॉक्टर्स के नाम और ब्यौरे सहित गत 16 अक्तूबर को नागपुरी गेट थाने में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए वे कलेक्टर के पास इंसाफ के लिए आए हैं.
चार पन्नों की विस्तृत शिकायत में मोहम्मद अयान ने गत 4 अक्तूबर से वलगांव रोड के प्रसिध्द अस्पताल में माताजी को दाखिल करने के बाद 10 अक्तूबर तक का घटनाक्रम बतलाया है. शिकायत के अनुसार मोहम्मद अयान ने बताया कि उनकी माताजी राझिका इकरामोद्दीन सडक हादसे में जख्मी हो गई. बाये हाथ का फ्रैक्चर हो गया. उनकी माताजी को अकोट के केवले अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 4 अक्तूबर की दोपहर 1 बजे अमरावती लाकर वलगांव रोड के अस्पताल में दाखिल किया. उन्हें उपचार का खर्च 50 हजार बताने की बात बताई गई. शासकीय योजना अंतर्गत उपचार करवाने के बारे में बताया गया. अस्पताल डॉ. के कहने पर उन्होंने 10 हजार रूपए नकदी जमा करवाए. उपरांत उपचार शुरू हुआ तो भी उनकी माता जी की तबियत बिगडती गई. खून तक चढाना पडा. खून उन्होंने निजी ब्लड बैंक से खरीद कर लाया. शिकायत के अनुसार उनकी माता जी को इन्फेंक्शन होने की बात बताई गई. विशेष वार्ड में शिफ्ट किया गया. फिर आयसीयू में शिफ्ट किया गया. जब मोहम्मद अयान ने कहा कि वे दूसरे अस्पताल में मां को ले जाकर उपचार करवाना चाहते हैं तो उन्हें यहीं ठीक हो जाने का और कथित रूप से धमकाने का आरोप किया. अयान ने बताया कि 9 अक्तूबर को उनकी मां की तबियत बिगडती गई. जबकि डॉक्टर्स ने उन्हें या परिजनों को नहीं बताया. रात 8 बजे मां की मृृत्यु हो गई. डॉक्टर्स ने मां की मृत्यु किस वजह से हुई, यह नहीं बताया. तब उन्होंने थाने में रपट लिखाई. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.





