संगाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
कैं. नागोरावजी जयरामजी मेटकर स्मृतिप्रित्यर्थ

अमरावती/ दि. 4 – संत गाडगे बाबा विद्यापीठ द्बारा और दानदाता स्व. द.ना. उपाख्य बबनराव दादा मेटकर द्बारा प्राप्त हुए दान निधि में से कै. नागोरावजी जयरामजी मेटकर स्मृतिप्रित्यर्थ श्री संत गाडगे बाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार 2025 प्रदान करना है. इस वर्ष व्यक्ति गुट में एक व संस्था गुट में एक ऐसे कुल दो पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है.
श्री संत गाडगेबाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार के लिए आवेदको को 10 नवंबर से पूर्व प्रपत्र के नामांकन आवेदनपत्र पांच प्रति में कुल सचिव संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ , अमरावती – 444602 इस पते पर भेजना है. नामांकन आवेदन पत्र भेजते समय लिफाफे पर कै. नागोराव जय राम मेटकर स्मृतिप्रित्यर्थ श्री संत गाडगे बाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार 2025 नामांकन के लिए आवेदन पत्र साफ अक्षरों में लिखे. विद्यापीठ के संकेतस्थल पर www.sgbau.ac.in व्यक्ति गट व संस्था गट ऐसे दो पुरस्कार के लिए स्वतंत्र नामांकन आवेदनपत्र विहित प्रपत्र में दिए गये है.





