फर्जी पुलिस ने राहगीर को ठगा

राजापेठ थाना क्षेत्र के राजहील नगर की घटना

* पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.4- पानी का बिल भरने के लिए जा रहे एक 67 वर्षीय व्यक्ति को दुपहिया सवार दो बदमाशो ने बीच रास्ते में रोककर खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर 90 हजार रुपए से ठग लिया. घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है. यह घटना राजापेठ थाना क्षेत्र के राजहील नगर में सोमवार 3 नवंबर को दोपहर के समय घटित हुई. ठगे गए व्यक्ति का नाम खारकर लेआउट निवासी राजू नानासाहब मिटकरी है.
जानकारी के मुताबिक राजु मिटकरी अपने घर का पानी का बिल भरने के लिए पैसे लेकर राजहील नगर से जा रहे थे तब पीछे से मोटर साइकिल लेकर दो अनजान व्यक्ति वहां पहुंचे. उन्होंने काले रंग का हेलमेट पहना हुआ था और खुद को पुलिस रहने का दिखावा कर अपना ॅफर्जी पहचान पत्र राजु मिटकरी को दिखाया और दिन दहाडे सोने की चेन, अंगूठी जैसी किमती वस्तुएं पहनकर न घुमने की हिदायत देते हुए 90 हजार रुपए का माल धमकी देकर रूमाल में रखने कहा. राजु मिटकर यह बात सुनकर भयभीत हो गए और उन्होंने गले में पहनी 15 ग्राम की सोने की चेन, 5 ग्राम की सोने की दो अंगूठी और ओम का लॉकेट रूमाल में बांध दिया. दोनों बदमाशाेंं ने आखमिचौली कर सोने की अंगूठी और चैन निकाल ली और रूमाल मिटकरी को अपने जेब में रखने कहा. पश्चात दोनों बदमाश वहां से भाग गए. कुछ समय बाद राजू मिटकरी ने वह रूमाल खोलकर देखा तो सोने की चैन और अंगूठी गायब थी. उन्होंने तत्काल राजपेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button