मात्र 5 दिन मिलेंगे प्रचार को

28 दिनों में निपटेगी पूर्ण चुनाव प्रक्रिया

* अपक्ष उम्मीदवारों की दौड धूप बढेगी
अमरावती/ दि. 4- संभाग की 45 नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो जाने से इच्छुकों का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया. किंतु घोषित चुनाव कार्यक्रम से स्पष्ट हो रहा है कि जनता से सीधे नगराध्यक्ष का चुनाव कराए जाने की स्थिति के बावजूद निर्दलीय उम्मीदवारों को मात्र 5-6 दिन प्रचार के वास्ते मिलनेवाले हैं. जानकारों ने अमरावती मंडल को बताया कि केवल 28 दिनों में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो रही है. आज से ही पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू होने की जानकारी भी प्रशासनिक सूत्रों ने दी.
निर्दलीयों पर बडा दारोमदार
नगर परिषद और नगर पंचायत के घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर तक नाम पीछे लिए जा सकेंगे. जिससे 22 को उम्मीदवारों की तस्वीर स्पष्ट होगी. किंतु प्रत्याशी के निर्दलीय रहने की अवस्था में उन्हें 26 नवंबर को चुनाव चिन्ह का वितरण होगा. जिससे 2 दिसंबर के मतदान को देखते हुए उम्मीदवारों को मात्र 5-6 दिन ही प्रचार हेतु मिलेेंगे. बता दें कि नगराध्यक्ष के चुनाव सीधे जनता से कराए जाने हैं. ऐसे में लगभग विधायक का चुनाव जैसा यह रहेगा, उन्हें 5-7 दिनों में सभी वोटर्स तक पहुंचना होगा.
28 दिनों में निपट जायेंगे इलेक्शन
राज्य चुनाव आयोग द्बारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 7 नवंबर को वोटर लिस्ट जारी होगी. 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी अर्थात नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. 17 नवंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे. 22 नवंबर को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आयेगी. 2 दिसंबर को मतदान होगा. अगले दिन मतगणना कर नतीजे घोषित किए जायेंगे. अर्थात आज 4 नवंबर से हुई घोषणा पश्चात पूरे 28-30 दिनों में चुनाव निपट जायेंगे.
वाहन जमा कराने का काम नहीं
जिले की नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा नगर पंचायत को छोडकर सभी नगरपालिका और नगर पंचायतों में प्रशासक राज होने से पदाधिकारियों से सरकारी वाहन और सुविधाएं लेने की प्रक्रिया नहीं करनी पडेगी. पूर्व पदाधिकारी और सभी पूर्व पार्षद चार वर्षो से इलेक्शन का इंतजार कर रहे थे. वहां के इच्छुकों के लिए आखिरकार आज चुनाव आयोग से मनचाही घोषणा हो गई है. इच्छुक तुरंत काम से लग गये हैं. बता दें कि जिले के अधिकांश नगर पालिका मेंं महिला राज रहनेवाला है. इसलिए नेता और पदाधिकारी अपनी पत्नियों को पार्टी की उम्मीदवारी के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

Back to top button