नगर पालिका चुनाव का बज गया चुनावी नगाडा
2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे

* 246 नगर परिषद व 42 नगर पंचायत के चुनाव की तारीखे घोषित
* 288 अध्यक्ष पद, 3820 प्रभाग, 6859 नगरसेवक के लिए होगा चुनाव
* नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव में रहेगी दो सदस्यीय प्रभाग पद्धति
* राज्य के 1 करोड 7 लाख 3 हजार 576 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
* 66 हजार निर्वाचन अधिकारियों की होगी नियुक्ति, ईवीएम व बैलेट कंट्रोल यूनिट का होगा प्रयोग
* 288 नगराध्यक्षों का सीधे जनता के बीच से होगाचुनाव
* 10 से 17 नवंबर तक प्रत्याशी दाखिल कर सकेंगे नामांकन
* 21 नवंबर को नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि
* राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्रवार्ता में की घोषणा, राज्य में चुनावी धामधूम शुरु
मुंबई /दि.4- आखिरकार राज्य में स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनावों का बिगुल बज गया है. आज राज्य चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. एक लंबी प्रतीक्षा के बाद मंगलवार को चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण पत्रकार परिषद संपन्न हुई, जिसमें नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव की तारीखों के बारे में घोषणा की गई. इस घोषणा के अनुसार राज्य में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों के माध्यम से कुल 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष चुने जाएंगे. जिन 246 नगर परिषदों में चुनाव होंगे, उनमें 10 नई नगर परिषदों का समावेश है. वहीं 42 नगर पंचायतों में से 15 नई नगर पंचायतें हैं, जबकि 105 नगर पंचायतों का कार्यकाल अभी समाप्त नहीं हुआ है.
इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर से 17 नवंबर तक नामांकन दायर किए जा सकेंगे. पश्चात 18 नवंबर को सभी नामांकनों की जांच-पडताल की जाएगी और 21 नवंबर तक नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. पश्चात 25 नवंबर को उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची जारी करने के साथ ही 26 नवंबर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. जिसके बाद 2 दिसंबर को मतदान कराते हुए 3 दिसंबर को मतगणना करने के उपरांत चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. * चुनाव की प्रमुख तिथियां
नामांकन प्रस्तुत करना – 10 से 17 नवंबर
नामांकन पत्रों की पडताल – 18 नवंबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 21 नवंबर
प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची – 25 नवंबर
चुनाव चिन्हों का वितरण – 26 नवंबर
मतदान – 2 दिसंबर
मतगणना – 3 दिसंबर * चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा बढी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा को बढ़ा दिया गया है. जिसके तहत ‘अ’ वर्ग नगर परिषद में अध्यक्ष पद हेतु 15 लाख व सदस्य पद हेतु 10 लाख रुपए, ‘ब’ वर्ग नगर परिषद में अध्यक्ष पद हेतु 11.25 लाख व सदस्य पद हेतु 3.50 लाख रुपए तथा ‘क’ वर्ग नगर परिषद में अध्यक्ष पद हेतु 7.50 लाख व सदस्य पद हेतु 2.50 लाख रुपए के अधिकतम खर्च की सीमा तय की गई है. इसके अलावा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु 6 लाख तथा सदस्य पद हेतु 2.25 लाख रुपए के अधिकतम खर्च की सीमा तय की गई है.
* चुनाव की अन्य विशेषताएँ
बता दें कि, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार चार माह के भीतर स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव करवाने थे, जिन्हें जनवरी 2026 से पहले संपन्न करना आवश्यक है. राज्य में कुल 1 करोड़ 7 लाख 3 हजार 576 मतदाता पंजीकृत हैं. 13,355 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि ईवीएम से ही मतदान होगा तथा 13,725 नियंत्रण इकाइयाँ (कंट्रोल यूनिट) तैनात की जाएंगी. * उन मतदाताओं के नाम के सामने लगेंगे ‘डबल स्टार’
उल्लेखनीय है कि, मतदाता सूचियों में कई मतदाताओं के नाम एक से अधिक बार दर्ज रहने की शिकायते राज्य के विपक्षी दलों द्वारा दर्ज कराई गई थी और मतदाता सूचियों को साफसुथरा करने की मांग भी उठाई गई थी. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक वेबसाइट विकसीत करने के साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए एक विशेष एप भी विकसीत किया है. जिसके जरिए मतदाता सूची में रहनेवाले मतदाताओं के नाम खोजे जा सकेंगे. साथ ही मतदाता सूची में एक से अधिक बार दर्ज रहनेवाले नामों को खोजने के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी सिस्टीम पर एक टूल विकसीत किया है. जिसके जरिए एक से अधिक बार शामिल रहनेवाले मतदाता के नाम के सामने डबल स्टार दिखाई देगा और ऐसे मतदाताओं को किसी एक मतदान केंद्र पर ही मतदान करने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही उससे प्रतिज्ञापत्र भी लिखवाया जाएगा.





