दुर्गम क्षेत्र की सडकों की समस्या तुरंत हल करे

जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने दिए आदेश

अमरावती/दि.5 – मेलघाट के खुटिया, एकताई, सिमोरी और हतरू गांवों की सडकें, बिजली व पुल जैसी सुविधाओं के लिए तत्काल उपाय किए जाए. विशेष रूप से इन क्षेत्रोंं की सडकों की समस्या तुरंत हल करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के आदेश जिलधिकारी आशीष येरेकर ने दिए हैं.
मेलघाट के नागरिकोे ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जिलाधिकारी आशीष येरेकर को ज्ञापन सौंपा था. इसी संदर्भ मेंं मंगलवार 4 नवबंर को जिलाधिकारी कार्यालय में ग्रामवासियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उप वनसंरक्षक अजुर्ना के.आर. कीर्ति जमदाडे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे. जिलाधिकारी येरेकर ने बताया कि कुटीदा से सिंभोरी और समिथा से कुटीदा तक की सडकों के कार्यो को प्राथमिकता दी जाएंगी. इसके लिए आवश्यक अनुमान पत्रक शिघ्र तैयार किए जाएंगें. इन सडको के निर्माण कार्यो को रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत करने की भी संभावना देखी जाएंगी.
मेलघाट के हतरू से करंजखेंड मार्ग का संपर्क बार-बार टूट जाता हैं. इस पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी. पुल के निर्माण के लिए लगभग 15 करोड रूपए की आवश्यकता होंगी. जिसके लिए शासन स्तर पर मांग कि जाएंगी. जिलाधिकारी येरेकर ने कहां कि यह कार्य सुनिश्चित रूप से हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे. बिजली की समस्या के समाधान हेतु जांरिदा उपकेंद्र का प्रश्न सुलझ गया हैं. आने वाले समय में 22 गांवों में बिजली की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो जाएंगी.
बिजली न होने से मोबाइल नेटवर्क नहीें रहता, इसलिए बिजली युक्त स्थानो पर नेटवर्क की सुविधा सुनिश्चत करने के निर्देश भी दिए जाएंगे. आदिवासी क्षेत्रोेंं में मक्का की खरीदी आदिवासी विभाग की ओर से कि जाती हैं. यह खरीदी तुरंत शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जाएंगी. जिलाधिकारी येरेकर ने कहां कि सडक बिजली और पुल जैेसी मांगो को पुरा करने में कुछ समय लगेगा. परंतु इन पर शासन स्तर पर तत्काल कार्यवाही की जाएंगी.

Back to top button