कल दर्यापुर में प्रख्यात वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान
सकल हिंदू समाज मंच ने बैठक में दी जानकारी

दर्यापुर/दि.5 -प्रख्यात वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का कल दर्यापुर में आगमन होगा. यहां के वा. का. धर्माधिकारी शासकीय कन्या शाला के प्रांगण पर उनका व्याख्यान आयोजित किया है. सकल हिंदू समाज मंच द्वारा जोरदार तैयारियां की गई है. विगत अनेक दिनों से पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के व्याख्यान के लिए आयोजक प्रयत्नरत थे. अंतत: गुरुवार 6 नवंबर को व्याख्यान होगा. प्रखर राष्ट्रवाद के शंखनाद के रूप में पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार व प्रभावी वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान कार्यक्रम कल शाम 6 बजे होगा, यह जानकारी सकल हिंदू समाज के पदाधिकारियों ने दी.
अपनी प्रखर वाणी के लिए प्रसिद्ध प्रा. कुलश्रेष्ठ देश का ज्वलंत इतिहास प्रभावी ढंग से रखते है. देश, देव और धर्म कार्य पर व्याख्यान के लिए प्रसिद्ध पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का देश तथा विदेश में व्याख्यान होते है. दर्यापुर शहर में पहली बार आयोजित इस व्याख्यान का लाभ शहरवासियों ने लेने का आवाहन सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित बैठक में किया गया.





