ट्रेन में खाद्य पदार्थ बेचनेवाले दो गुटों में जमकर मारपीट
बडनेरा रेलवे स्टेशन की घटना
* जमकर हाथापाई और छूरे चले, मची अफरातफरी
* रेलवे पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.5- कोच में अवैध रूप से खाद्य पदार्थ बेचने के लिए जारी वर्चस्व का विवाद दो गुटों के बीच मारपीट में बदल गया. मंगलवार 4 नवंबर की रात बडनेरा रेलवे स्टेशन पर खाद्य पदार्थ की बिक्री करनेवाले दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. दोनों गुटों ने एक दूसरे के साथ मारपीट और छूरेबाजी की. इसमें एक युवक घायल हो गया. मारपीट की इस घटना के समय स्टेशन परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई थी. जीआरपी पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा तब आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा रेलवे स्टेशन पर आनेवाली ट्रेनों में अनेक लोगों द्बारा अवैध रूप से खाद्य पदार्थ की बिक्री की जाती है. ट्रेन में अवैध रूप से खाद्य पदार्थ बेचने के लिए कुछ युवकों की नियुक्ति भी संबंधितों द्बारा की गई है. रेलवे के कुछ अधिकारियों के साथ सांठगांठ रहने के कारण ही इस तरह का व्यवसाय खुलेआम चलता है. खाद्य पदार्थ बेचनेवाले युवकों के अलग-अलग गुट है. ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने के बाद कोच में घुसने के लिए इन गुटों में वर्चस्व की लडाई चलती रहती है. इसी बात को लेकर मंगलवार 4 नवंबर को दो गुट आमने-सामने आ गए और उनमें जमकर हाथापाई और छूरेबाजी होने लगी. जिससे रेलवे स्टेशन परिसर में हंगामा मच गया और अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. जीआरपी पुलिस को आते देख दोनों गुटों के सदस्य घटनास्थल से भाग गए. बताया जाता है कि इस संघर्ष में एक युवक को चाकू लगने से वह घायल हो गया. बडनेरा रेलवे परिसर में रहने वाले युवकों के बीच ही यह संघर्ष होने का अनुमान जीआरपी पुलिस ने लगाया है. ट्रेन आते ही खाद्य पदार्थ की बिक्री करने के लिए कोच में घुसने और दूसरो को प्रवेश न करने देने के लिए ही हमेशा इन गुटों में विवाद होता है, ऐसी चर्चा परिसर में है. इस संदर्भ में जीआरपी के थानेदार उमेश मोंढे से संपर्क करने पर उन्होेंने घटना की पुष्टि करते हुए मामला दर्ज होने और आरोपियों की तलाश जारी रहने की जानकारी दी.





