बोराला में चचेरे भाईयों के बीच मारपीट
अंजनगांव सुर्जी तहसील की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि.5 – अंजनगांव तहसील के बोराला ग्राम में सडक खुली करने के काम के दौरा चचेरे भाईयों में जोरदार मारपीट होने से परिस्थिति तनावपूर्ण हो गई. लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण बडा अनर्थ टल गया.
जानकारी के मुताबिक बोराला ग्राम में रामदास वासुदेव चिकटे और 6 लोगों ने खेती के लिए मार्ग खुला करने तहसील कार्यालय में आवेदन किया था. इस शिकायत के मुताबिक सोमवार 3 नवंबर को राजस्व विभाग की तरफ से प्रत्यक्ष जायजा कर सडक को खुला करने का काम शुरू किया गया. उस समय नायब तहसीलदार रविंद्र काले, प्रकाश बमनोटे, मंडल अधिकारी अनिल केदार, पटवारी, अंजिल वसू, थानेदार सुरज बोंडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस अधिकारी सुरज तेलगोटे आदि घटनास्थल पर मौजूद थे. खेतों में जाने का मार्ग खुला करने का काम शुरू रहते उमेश गणेश चिकटे (41), सतिश गणेश चिकटे (43), संजय गणेश चिकटे (45) और ऋतिक संजय चिकटे (20) ने विरोध करते हुए. राजस्व कर्मचारियों के साथ विवाद किया. उनके साथ रहे अन्य लोग सडक के काटे निकालने का काम कर रहे थे. सरकारी काम में दुविधा लाने के कारण और हमला करने का प्रयास करने के कारण परिस्थिति गंभीर हो गई थी. लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर परिस्थिति को संभालते हुए संभावित खतरा टाल दिया. इस प्रकरण में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.





