डॉ. नंदकिशोर राउत अमरावती जीएमसी के नये डीन

पदोन्नति पर हुआ नागपुर से यहां स्थानांतरण

* अकोला ने डॉ. सोनुने कायम, डॉ. उईके संभालेंगे यवतमाल
अमरावती/ दि. 5- पालिका और पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले प्रदेश के वैद्यकीय शिक्षा विभाग ने 13 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता का पदोन्नति पर स्थानांतरण किया है. नागपुर जीएमसी से डॉ. नंदकिशोर राउत अमरावती जीएमसी के नये अधिष्ठाता बनाए गये हैं. वे डॉ. किशोर इंगोले से आज- कल में पदसूत्र ग्रहण कर सकते हैं. आंखों के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. राउत स्थायी रूप से अमरावती जीएमसी के डीन होने की जानकारी अमरावती मंडल के लक्ष्मीकांत खंडेलवाल की रिपोर्ट में दी गई है. नये डीन डॉ. राउत मूल रूप से वाशिम जिले के देहात के रहनेवाले हैं. उन्होंने नागपुर से पहले गोंदिया में कार्य किया है. मेडिकल कॉलेज के अनेक वर्षो तक व्याख्याता रहे हैं. परिवार में पत्नी और दो पुत्रियां रहने की जानकारी करीबियों ने अमरावती मंडल को दी. अकोला में डॉ. एसएम सोनुने को बरकरार रखा गया है. वहीं चंद्रपुर से डॉ. प्रशांत उईके को यवतमाल की वसंतराव नाइक मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है. बुलढाणा जीएमसी में पुणे से डॉ. एस. वी. आंबेकर की नियुक्ति मंगलवार शाम जारी आदेश में की गई है.
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और नये अधिष्ठाता
अमरावती डॉ. नंदकिशोर राउत
अकोला डॉ. एस.एम. सोनुने
भंडारा डॉ. सुजाता जगताप दूधगांवकर
यवतमाल डॉ. प्रशांत उइके
बुलढाणा डॉ. एस.वी. आंबेकर
गोंदिया डॉ. कुसुमाकर घोरपडे
नांदेड डॉ. सुधीर देशमुख
जालना डॉ. सईदा अफरोज फातिमा
मीरज डॉ. प्रकाश गुरव
मुंबई डॉ. जीतेन्द्र देशमुख
धुले डॉ. एम आर मोगरेकर
परभणी डॉ. रवीन्द्रनाथ चव्हाण
पालघर डॉ. महेंद्र कुरा

Back to top button