मलखांब खिलाडी यशस्वी पर अन्याय!

राज्य स्पर्धा से होना पडा बाहर

* अमरावती की विभागीय आंतरशालेय स्पर्धा
* खेल अधिकारी ने कहा – गुणदान योग्य
अमरावती/दि.5 – आंतरशालेय विभागीय स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद यवतमाल की यशस्वी राजेश वडतकर के साथ अन्याय होने की शिकायत सामने आई है. कथित अन्याय के कारण यशस्वी लातूर में होने जा रही राज्यस्तर की स्पर्धा से दूर हो गई है. उनकी शिकायत के बाद जिला खेल अधिकारी गणेश जाधव ने खुलासा किया कि, संबंधित पंचों को बुलाकर उन्होंने आरोप के बारे में पूछा. पंचों ने किए गए निर्णय को सही ठहराया.
* अमरावती के खिलाडियों हेतु पक्षपात?
वडतकर और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि, विभागीय स्पर्धा में अमरावती के खिलाडियों का पंचों ने फेवर लिया. यशस्वी के शानदार प्रदर्शन को कथित रुप से जानबूझकर नजरअंदाज किया गया, इस प्रकार आरोप कर कहा गया कि, राज्य स्पर्धा के लिए खिलाडियों का चयन फिक्सींग तो न था.
* 6 नवंबर से स्पर्धा
राज्यस्तर की स्पर्धा कल 6 नवंबर से लातूर में आयोजित है. जिसके पहले जिला खेल अधिकारियों द्वारा यशस्वी वडतकर के साथ हुए अन्याय को दूर करने की मांग खिलाडियों ने की है. उनका दावा था कि, यशस्वी ने मलखांब पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, उसके बावजूद पंचों ने कथित फिक्सींग में उसे कम मार्क दिए. जबकि अमरावती की खिलाडी के सिफर प्रदर्शन के बावजूद उसे भरपूर अंकों से नवाजा.

Back to top button