अचलपुर में 10 हजार वोट गायब

बच्चू कडू का गंभीर आरोप

अमरावती/ दि.5- नगरपालिका के चुनाव घोषित होते ही राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है. इस बीच पूर्व विधायक बच्चू कडू ने आरोप किया कि अचलपुर क्षेत्र के 10 हजार वोटर्स के नाम ऐन समय पर मतदाता सूची से कम किए गये हैं. यह घालमेल अधिक संशय का निर्माण कर रहा है. कडू ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को लेकर आशंका व्यक्त की है.
मीडिया से बातचीत में कडू ने आरोप लगाया कि चुनाव पारदर्शी नहीं रहे हैं. सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार है. चुनाव आयोग वीवीपैट का उपयोग नहीं कर रहा है. जबकि प्रत्येक को उसका मतदान किसे गया, यह जानने का अधिकार है. प्रहार नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था हटा दी है.
महाविकास आघाडी द्बारा बैलेट पेपर से इलेक्शन करवाने की डिमांड की गई है. इस बारे मेें पूछे जाने पर चार बार विधायक रहे कडू ने कहा कि ईवीएम से ही वोटिंग हो जाए तो कोई हर्ज नहीं. वीवीपैट से हमें दिखाई पड जाता है कि वोटिंग किसे गया. उन्होंने वीवीपैट का कागज वोटर्स को दिए जाने की मांग की. जिससे काउंटिंग के समय मशीन और इन पर्चियों को गिनने की व्यवस्था हो.
प्रहार के चुनावी गठजोड संबंधी सवाल पर बच्चू कडू ने कहा कि अभी इस बारे में निर्णय नहीं हुआ है. कार्यकर्ताओं से चर्चा कर निर्णय करेंगे. अभी तक हम आंदोलन में बिजी थे. हमें चुनाव के लिए घूमते नहीं आया. राजकारण में हम पीछे रह गये हैं.

Back to top button