स्क्रब टायफस से मृत हुए व्यक्ति की बेटी भी पॉजिटिव
जिला अस्पताल में उपचार शुरू
अमरावती/दि.5- जिले में स्क्रब टाइफस संक्रामक बिमारी से 25 अक्तूबर को नांदगांव खंडेश्वर तहसील के जगतपुर ग्राम में 65 वर्षीय टीरलिंग पवार की मृत्यु हुई थी. ऐसे में अब 28 अक्तूबर को उसकी बेटी राशी पवार (27) भी स्क्रब टाईफस पॉजिटिव पाई गई है. उस पर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. जिले में अब तक 6 स्क्रब टाईफस मरीज स्वास्थ्य विभाग में दर्ज किए है. स्क्रब टाईफस यह ऑरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक जीवाणू के कारण होनेवाली बिमारी है. यह जीवाणू घास और झाडियों में रहनेवाले ‘माईट नामक’ कीटक के शरीर में रहते है. किसान, कामगार, जंगल में जानेवाले मजदूरों को यह किडे काटने की संभावना अधिक रहती है. जिले में अब तक स्क्रब टाइफस के 6 मरीज दर्ज हुए है. इसमें से 5 मरीज अक्तूबर माह में ही पाए गए है. विशेष यानी स्क्रब टाइफस से मृत हुए टीरलिंग पवार की पत्नी और बेटी की भी हालत खराब होने से उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. इन दोनों को भी बुखार, सीरदर्द और बदन दर्द की तकलीफ रहने से उनकी जांच किए जाने पर बेटी राशि पवार पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
* जिले में अब तक 6 मरीज
जिले में अब तक स्क्रब टाईफस के 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए है. इसमें मृतक टीरलिंग पवार की बेटी भी पॉजिटिव है. स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल उपाययोजना चलाई है.
* डॉ. सुरेश आसोले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी





