‘सदगुरू नानक परगटिया, मिटी धुंध जग चानण होया …’
धन धन श्री गुरू नानक देव जी का 556 वां प्रकाश गुरू पूरब
* गुरूद्बारों में उमडे श्रध्दालु, सिर ढंक कर किया गुरू ग्रंथ साहिब को नमन
* भाई कृष्ण सिंघ जी और भाई मनप्रीत सिंघ जी के कीर्तन
अमरावती/ दि. 5- धन धन श्री गुरू नानक देव जी का 556 वां प्रकाश गुरू पूरब उत्सव आज सर्वत्र मनाया गया तो अपार प्रसन्नता छाई रही. गुरूद्बारों में गुरू ग्रंथ साहिब के सम्मुख माथा टेकने के लिए श्रध्दालु उमड पडे. सिर ढंक कर अरदास की गई. अमरावती शहर की बात करें तो बूटी प्लॉट स्थित गुरू द्बारा श्री गुरू सिंघ सभा में उत्सव की अनूठी छटा बिखरी. सबेरे से ही श्रध्दालुओं के जत्थे उमडते रहे. गुरूद्बारा कमेटी ने भी बडी सुंदर सजावट और व्यवस्था कर रखी थी.
भाई कृष्ण सिंघ जी और भाई मनप्रीत सिंघ जी पटियाले वाले की साथ संगत ने, कीर्तन ने श्रध्दालुओं को भाव विभोर कर दिया था. पिछले सप्ताह भर से शुरू प्रकाश पूरब अंतर्गत अनेक अनुष्ठान और उपक्रम रहे. जिनमें सिख भाई बहनों ने बडे उत्साह से सहभाग किया. बल्कि सिख समाज का आनंद उत्साह चरम पर रहा. महिलाएं और बच्चे भी अपार उत्साह से उमडे थे.
गणमान्यों ने टेका माथा
शहर और जिले के अग्रणी राज नेता सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, श्रेयस दादा पोटे पाटिल, विधायक संजय और सुलभा खोडके के सुपुत्र यश खोडके, बीजेपी नेता एड. प्रशांत देशपांडे, शिवसेना नेेता प्रशांत वानखडे, पूर्व सांसद नवनीत रवि राणा की सुपुत्री राज नंदिनी सहित कई मान्यवर पहुंचे थे. सभी का गुरूद्बारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरोपा देकर सत्कार किया गया.
भव्य रक्तदान शिविर
गुरू नानक जयंती के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर में अनेक ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा प्रबंध कमेटी अध्यक्ष स. अमरज्योत सिंघ जग्गी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र सिंघ (बिट्टू) सलूजा, सचिव डॉ. निक्कू खालसा, कोषाध्यक्ष रतनदीप सिंघ (सोनू) बग्गा, पूर्व अध्यक्ष तजिंदर सिंघ उबवेजा, महासचिव राजेंद्र सिंघ (कालू) सलूजा, हेमेंद्र सिंघ (विक्की) पोपली, संरक्षक दीलीप सिंघ बग्गा, गुरविंदर सिंघ बेदी, गुरविंदर सिंघ नंदा, उपाध्यक्ष चरणजीत कौर (रीना) नंदा, जगदीशलाल छाबड़ा, गुरविंदर सिंघ (राजू) मोंगा, नरेंद्रपाल सिंघ अरोरा, सह-सचिव अमरजीत सिंघ जुनेजा, हरप्रीत सिंघ सलूजा, हरविंदर सिंघ राजपूत, दिनेश सचदेवा, गिरीश सिंघ सावल, रबजीत सिंघ सेठी, पी.आर.ओ. राजेंद्र सिंघ (राज) छाबड़ा, सह-कोषाध्यक्ष अजिंदर सिंघ मोंगा, गुरप्रीत सिंघ नंदा, आशीष मोंगा, प्रदीप चड्डा, सतपाल सिंघ बग्गा, हरजिंदर सिंघ पोंगा, हरिदरपाल सिंघ नंदा, प्रल्हाद सिंघ सहानी, विवेक छाबड़ा, प्रितपाल मोंगा, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेरॉय, प्रवीण सिंघ मोंगा, महिंद्रपाल सिंघ नंदा, सतवंत सिंघ मोंगा, गगनदीप सिंघ सहानी, रोहित खुराना, कुलदीप सिंघ लोटे, हरप्रीत सिंघ गांधी, वकील सिंघ जयसिंघानी सहित रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, जस्सी नंदा, राकेश ठाकुर, श्याम शर्मा, सीमेश श्राफ और पीडीएमएमसी की ब्लड बैंक टीम मौजूद थी. समाचार लिखे जाने तक रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त संकलन किया गया था.





