पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किया संपादक अनिल अग्रवाल का अभिष्टचिंतन
अमरावती/दि.5 – दैनिक ‘अमरावती मंडल’ व दैनिक ‘आपली मातृभूमि’ के संपादक तथा राजस्थानी हितकारक मंडल व महाराजा अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का विगत 3 नवंबर को जन्मदिवस रहने के चलते प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने खापर्डे बगीचा परिसर स्थित दैनिक ‘अमरावती मंडल’ कार्यालय को सदिच्छा भेंट देते हुए संपादक अनिल अग्रवाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी तथा उनका अभिष्टचिंतन भी किया. इस अवसर पर प्रहार पार्टी के जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू व महानगर प्रमुख बंटी रामटेके सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.





