वाहनों के पार्ट निकालकर बिक्री करनेवाले को दबोचा
क्राईम ब्रांच के दल की लोहा बाजार में कार्रवाई
* 3.25 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती/दि.5- दुपहिया और चारपहिया वाहन चोरी करने के बाद उसके खुले पार्ट बेचनेवाले व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर क्राईम ब्रांच के दल ने छापा मारकर 3 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त कर संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जांच शुरू की है. यह कार्रवाई शहर के लोहा बाजार के भारत स्क्रैब और शानू ओल्ड डिस्पोजल नामक प्रतिष्ठान पर की गई.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने आयुक्ताल परिक्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी के अनेक मामले दर्ज रहने के कारण वाहन चोरी के मामले उजागर करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. मंगलवार 4 नवंबर को क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, हेड कांस्टेबल सतीश देशमुख, फिरोज खान, प्रशांत मोहोड, मंगेश लोखंडे, नाजीमोद्दीन सैयद, रणजीत गावंडे, अमोल मनोहरे और चालक प्रभात कोकडे का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें मिली जानकारी के आधार पर लोहा बाजार के भारत स्क्रैब और शानू ओल्ड डिस्पोजल नामक स्क्रैप व्यापारियों के यहां छापा मारकर उनके यहां दुपहिया और चारपहिया वाहन के खुले पार्ट भारी मात्रा में बरामद हुए. इन खुले पार्ट बाबत संबंधित व्यापारियों से पूछताछ की गई तब उनके पास किसी भी तरह के खरीदी- बिक्री के कागजपत्र तथा संबंधित विभाग से स्क्रैब करने बाबत आदेश नहीं थे. 5 नवंबर को भारत स्क्रैब के संचालक अब्दुल हफीज अब्दुल गनी के जमील कॉलोनी निवासस्थान के बाजू में स्थित खुले प्लॉट से विविध कंपनी की चार दुपहिया जब्त की गई. इन वाहनों के कागजपत्र नहीं थे. साथ ही शानू ओल्ड डिस्पोजल के संचालक ताहेर अली आबिद अली के पास से दुपहिया वाहन और चारपहिया वाहन के खुले पार्ट समेत कुल 3 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. उनके खिलाफ कार्रवाई कर जांच शुरू की गई है.
* स्क्रैब करनेवाले व्यापारियों को आवाहन
पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्क्रैब करनेवाले व्यापारियों से आवाहन किया है कि स्क्रैब व्यवसाय करते हुए लिए हुए वाहन की खरीदी- बिक्री के कागज पत्रों की जांच कर खरीदी -बिक्री करें और वह कागजपत्र सुरक्षित रखे.





