राज्य कर निरीक्षक की परीक्षा में नीलेश तांबे टॉपर
एमपीएससी की परीक्षा में हासिल किया अव्वल स्थान
नागपुर/दि.5 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) द्वारा आयोजित महाराष्ट्र अराजपत्रित गट-ब मुख्य परीक्षा 2024 के राज्य कर निरीक्षक संवर्ग के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में निलेश तांबे ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि शुभम रणपिसे दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, महिला वर्ग से अमृता नन्नावरे ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.
एमपीएससी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि महाराष्ट्र अराजपत्रित सेवा गट-ब संयुक्त (मुख्य) परीक्षा 2024 – राज्य कर निरीक्षक संशोधित अस्थायी चयन सूची क्रमांक 1 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है. राज्य कर निरीक्षक संवर्ग के पदों का यह परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में किए गए दावों और पात्रता की राज्य स्तर पर मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन की शर्त पर घोषित किया गया है. यदि किसी उम्मीदवार द्वारा आवेदन में दी गई जानकारी गलत या अपूर्ण पाई जाती है, या आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी किसी भी चरण में रद्द की जा सकती है.
एमपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन उम्मीदवारों की सिफारिश नहीं की गई है, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के अंक देखने के लिए गुणपत्रक ऑनलाइन खाते में भेजे जाने की तारीख से दस दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक वर्ग के लिए अंतिम चयनित उम्मीदवारों के कटऑफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं.





