तीन भीषण हादसों में 5 युवकों की मौत

गोंदिया व वर्धा जिलों में हुए दर्दनाक हादसे

गोंदिया/वर्धा/दि.5 – विगत 24 घंटों के दौरान गोंदिया तथा वर्धा जिलो में घटित तीन भीषण सडक हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें से 2 सडक हादसे गोंदिया जिला अंतर्गत आमगांव-देवरी मार्ग व आमगांव-गोंदिया मार्ग पर घटित हुए. जिनमें दो दुपहिया सवारों की मौत हुई. वहीं एक हादसा वर्धा जिले के धोत्रा-अलीपुर मार्ग पर घटित हुआ. जब तेज रफ्तार कार ने एक ट्रक को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आमगांव-देवरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात करीब 11 बजे एक तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनील लखन ब्राह्मणकर (निवासी भालीटोला, अंजोरा) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने वाहन खड़ा करने के बाद चेतावनी लाइट या संकेत बोर्ड नहीं लगाया था. अंधेरे के कारण बाइक सवार को ट्रक नज़र नहीं आया और यह दर्दनाक हादसा हो गया. आमगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.
वहीं दूसरी घटना आमगांव-गोंदिया मार्ग पर विवेक मंदिर स्कूल के समीप रात लगभग 10:30 बजे हुई. जब नमन हेमंत रहांगडाले (निवासी कोसमटोला, आसोली) मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 35/बीए 5393 से गोंदिया से आमगांव की ओर जा रहा था. रास्ते में उसका बाइक पर से नियंत्रण हट गया और उसने डिवाइडर को ज़ोरदार टक्कर मारी. सिर पर गंभीर चोट लगने से नमन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच आमगांव पुलिस द्वारा की जा रही है.
इसके अलावा तीसरी घटना वर्धा जिले में धोत्रा-अलीपुर मार्ग पर घटित हुई. जब अलीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि, कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक सहित मृतकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
* खेत में छिड़काव के दौरान विषबाधा से किसान की मौत
इसके अलावा गोंदिया जिला अंतर्गत सालेकसा तहसील के मक्काटोला गाँव में मंगलवार शाम को कीटनाशक का छिड़काव करते समय एक किसान की विषबाधा से मौत हो गई. मृत किसान का नाम रविंद्र चैतराम बडोले (50 वर्ष) बताया गया है. वे अपने खेत में धान की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. जब उनका बड़ा भाई जितेंद्र बडोले खेत पहुँचा, तो रविंद्र खेत में बेहोश पड़े थे और उन्होंने उल्टी की थी. उन्हें तुरंत सालेकसा ग्रामीण अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सालेकसा पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Back to top button