उच्च शिक्षित परिवार भोंदू बाबा के चक्कर में
14 करोड की संपत्ति गंवाई
* पुणे की घटना से सभी चकित
पुणे/ दि. 5- भोंदू बाबा के चक्कर में गांव देहात के भोले भाले लोग फंस जाते हैं. किंंतु पुणे जैसे महानगर के उच्च शिक्षित परिवार भी भोंदू बाबा के फेर में पड गया. बेटी को तंदुरूस्त करने के नाम पर इस परिवार से 14 करोड लूट लिए. परिवार ने भोंदू बाबा के फेर में इंग्लैंड स्थित घर और खेती बेच डाली. सोना भी गिरवी रख दिया था. आखिर अपने साथ बडा धोखा होने का अहसास होते ही परिवार ने पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को पत्र लिखकर सारी जानकारी दी.
पुुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडित परिवार के पति पत्नी निजी कंपनी में कार्यरत है. उनकी दोनों बेटियां व्याधि की शिकार है. लगातार बीमार रहती है. एक बेटी को अलुपेशिया नाम का रोग होने से उसे अत्यल्प बाल आए है. भजनों की चाह होने से वे दीपक जनार्दन खडके के संपर्क में आए. खडके ने उनकी पहचान वेदिका पंढरपुरकर और कुणाल पंढरपुरकर से करवाई. वेदिका को शंकर बाबा की बेटी बताकर उसके आंग में शंकर बाबा आते हैं. यह कहकर बेटियों की बीमारी ठीक कर देने का दावा किया.
दंंपत्ति झांसे में आ गया. उसने वेदिका के कहे अनुसार खेत, घर बेचकर पैसे जमा करा दिए. बेटियां ठीक हो जायेगी, इस आशा में दंपत्ति ने विदेश का घर भी बेचकर वेदिका को पैसे दिए. वेदिका उन्हें सुपारी, नारियल, पत्थर आदि देती रही. तीन वर्षो बाद यह भयंकर खुलासा हुआ है. घटना उजागर होते ही हर कोई आश्चर्य चकित रह गया है. पुलिस शिकायत के बाद जांच में जुटी है.





