कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाई
वरूड तहसील के आलोडा ग्राम की घटना

अमरावती/दि.6 -वरूड तहसील के आलोडा ग्राम के 28 वर्षीय युवा किसान ने अतिवृष्टि के कारण फसल बर्बाद होने और कर्ज में डूबे रहते हताश होकर मंगलवार 4 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस प्रकरण में बेनोडा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मृतक किसान का नाम मंगेश मनोहर गावंडे है.
जानकारी के मुताबिक युवा किसान मंगेश गावंडे ने खेती के लिए बैंक और अन्य कर्ज लिया था. बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि के कारण फसल बर्बाद होने से वह चिंता में रहता था. इसी परेशानी के चलते उसने 4 नवंबर को सुबह 5 से 6.30 बजे के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके परिवार के सदस्य नींद से जागे तब मंगेश फांसी पर लटका दिखाई दिया. परिवार के सदस्यों ने उसे वरूड के अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन उसकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





