दो तडीपार को किया गिरफ्तार

अमरावती/दि.6 – क्राईम ब्रांच के दल ने बडनेरा और राजापेठ थाना क्षेत्र से दो तडिपारों को आदेश का उल्लंघन कर शहर में घुमते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बडनेरा के इंदिरा नगर निवासी भारत राजेश मगरे (24) और महावीर नगर निवासी शुभम दिनेश क्षीरसागर (30) है.
भारत मगरे और शुभम क्षीरसागर की अपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए उन्हें शहर से तडीपार किया गया था. लेकिन वह आदेश का उल्लंघन कर अपने घर लौट आए थे. भारत को उसके घर से और शुभम को देशपांडे प्लॉट से गिरफ्तार कर लिया गया.





