9 नवंबर को हो जाएगा सफाई ठेके का अंतिम फैसला

टेक्नीकल बिड के साथ ही चारों कंपनियों का प्रेझेंटेशन हुआ पूरा

* अब 9 को खोली जाएगी फाईनेंशियल बिड, ‘एल-1’ को मिलेगा काम का ठेका
अमरावती/दि.6 – अमरावती महानगर पालिका द्वारा शहर में कचरा संकलित कर उसकी ढुलाई करते हुए उसे कंपोस्ट डिपो तक पहुंचाने के काम हेतु चलाई जा रही निविदा प्रक्रिया में हिस्सा ले रही चारों कंपनियों की टेक्नीकल बिड को खोलने की प्रक्रिया इससे पहले पूरी हो चुकी है. जिसके तहत सभी कंपनियों द्वारा प्रेझेंटेशन के काम को भी पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद अब आगामी 9 नवंबर को निविदा प्रक्रिया में शामिल रहनेवाले चारों कंपनियों के फाईनेंशियल बिड वाले लिफाफे खोले जाएंगे. जिसके उपरांत सबसे कम निविदा मूल्य रहनेवाली कंपनी को करीब 245 करोड रुपयों की लागत वाले सफाई ठेके का जिम्मा 9 नवंबर को ही सौंप दिया जाएगा. जिसके चलते अब सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, सफाई ठेके की रेस में कौनसी कंपनी ‘लोएस्ट-1’ यानि ‘एल-1’ साबित होती है.
बता दें कि, मनपा की ओर से चलाई जा रही निविदा प्रक्रिया के तहत प्री-बिड बैठक में कुल 7 कंपनियों द्वारा हिस्सा लिया गया था. जिसमें से 4 कंपनियों ने आगे चलकर मनपा प्रशासन के समक्ष अपने निविदा प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे. निविदा प्रस्तुत करनेवाली कंपनियों में आर एंड बी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., पी. गोपीनाथ रेड्डी, अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लि. और कोणार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लि. इन चार कंपनियों का समावेश था. जिनकी ओर से पेश किए गए निविदा प्रस्तावों में से तकनीकी प्रस्ताव वाले लिफाफों को खोलते हुए आगे की प्रक्रिया शुरु की गई है. वहीं अब 9 नवंबर को आर्थिक प्रस्ताव वाले लिफाफे खोले जाएंगे.

Back to top button