शराब और संपत्ति के विवाद में गई तीनों की जान
सावरगांव डुकरे का हत्याकांड

चिखली/ दि. 8 – बुलढाणा जिले के चिखली तहसील में आनेवाले सावरगांव डुकरे ग्राम के तिहेरी हत्याकांड में अब खेती नाम पर कर देने के पारिवारिक विवाद का गंभीर कारण सामने आया है. शराब के नशे में रहे बेेेटे ने अपने वृध्द माता-पिता की हत्या कर खुद ने भी आत्महत्या कर ली थी. यह घटना गुरूवार 6 नवंबर को उजागर हुई थी. इस घटना में देर रात चिखली पुलिस ने शरद पाटिल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
इस प्रकरण में पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक चिखली थाने में माता-पिता की हत्या कर आत्महत्या करनवाले सिरफिरे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता शरद पाटिल (44) द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक सावरगांव डुकरे में उसका बडा भाई विशाल सुभाष पाटिल यह उसके पिता सुभाष दिगांबर पाटिल (डुकरे) और मां लता सुभाष पाटिल के साथ रहता था. आरोपी विशाल पाटिल डुकरे की शराब पीने की लत थी. इस लत के कारण वह बार- बार अपने माता-पिता के पास खेती अपने नाम पर कर देने के लिए विवाद करता था और उन्हें परेशान करता था. 6 नवंबर की शाम 5.13 बजे शरद पाटिल डुकरे ने घर जाकर देखा तब उसके माता-पिता खून से सनी हालत में मृतावस्था में पडे दिखाई दिए. पुलिस को प्राथमिक जांच मेें पता चला कि आरोपी विशाल पाटिल डुकरे ने कुल्हाडी से वार कर उसके माता-पिता की हत्या कर दी. इस दोहरे हत्याकांड के बार आरोपी विशाल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शराब और संपत्ति का विवाद इस तीहरे हत्याकांड का कारण साबित हुआ. बेटे को शराब की लत और खेती अपने नाम पर कर देने के विवाद के कारण यह हत्याकांड घटित हुआ. इस घटना की आगे की जांच थानेदार भूषण गावंडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन सिंह चौहान आगे कर रहे हैं.





