शेयर मार्केट में निवेश का स्मार्ट स्कॅम , ढाई करोड गंवाए
12 लोगों के साथ ऑनलाइन धोखा

अमरावती/ दि. 8 – शेयर मार्केट में निवेश के बहाने स्थानीय एक दर्जन लोगों के साथ 2.47 करोड की धोखाधडी होने का मामला सामने आया है. जनवरी से अक्तूबर दौरान शहर साइबर थाने में शेयर मार्केट फ्रॉड से संबंधित 12 एफआईआर दर्ज किए गये हैं. साइबर थाने के सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार बताते हैं कि हाल के वर्षो में इस प्रकार के फ्रॉड काफी बडे है. निवेश करने के लिए अधिकृत अॅप का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने लोगों को आगाह किया.
महिला से 70 लाख ठगे
ऑनलाइन और सोशल मीडिया मंचों पर शेयर बाजार मेंं निवेश करने पर आभासी लाभ दिखाया जाता है.् कई लोग इसी लोभ में आकर फंस रहे हैं. जब आभासी लाभ की रकम विड्रॉल या ट्रांसफर नहीं होती तब अपने साथ धोखा होने का आभास होता है. तब तक ग्राहक लाखों रूपए निवेश कर चुके होते हैं. सायबर थाने में दर्ज एक घटना के अनुसार महिला से 70 लाख रूपए ठगे गये. एक अन्य घटना में शिकायतकर्ता को 51 लाख रूपए की चपत लगी.
रोज 10 प्रतिशत लाभ का लालच
रोज 10 से 20 प्रतिशत लाभ दिलाने का प्रलोभन दिखाया जाता है. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म से विज्ञापन किए जाते हैं. कई लोग इन विज्ञापनों के फेर में आ जाते हैं. विज्ञापन पर क्लीक करते ही नाम और नंबर पंजीकृत कर लेने के दावे किए जाते हैं. फिर शेयर बाजार में निवेश के कुछ टीप्स दिए जाते है. यहीं से ऑनलाइन फ्रॉड का प्रारंभ होता है.
12 घटनाओं में 2. 46 करोड ठगे
घटना 1 9, 54,799 रूपए
घटना 2 4,91000 रूपए
घटना 3 7,45000 रूपए
घटना 4 51,50,000 रूपए
घटना 5 800, 000 रूपए
घटना 6 6,61, 274 रूपए
घटना 7 25,77,000 रूपए
घटना 8 12,40,000 रूपए
घटना 9 70,06, 047 रूपए
घटना 10 9,16,000 रूपए
घटना 11 34,45000 रूपए
घटना 12 7,04,063 रूपए
कुल 2 करोड 46 लाख 90 हजार 283 रूपए





