मेहकर में सोयाबीन को 6305 रेट
नाफेड खरीदी केन्द्र शुरू होते ही बढे भाव

बुलढाणा/ दि.10- फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत 2025- 26 सीजन में मूंग, उडद, सोयाबीन की खरीदी के निर्णय के साथ किसानों का पंजीयन विभिन्न केन्द्रों पर शुरू हो गया है. कहीं 15 तो कहीं 20 नवंबर से खरीदी शुरू होने जा रही है. यह केन्द्र शुरू होने की घोषणा से ही जिले की विभिन्न मंडियों में सोयाबीन सहित अन्य फसलों के दाम बढने शुरू हो गये है. खबर है कि अच्छी क्वालिटी का सोयाबीन मेहकर मंडी में रविवार को 6305 रेट से खरीदा गया. जानकारी ने इसे इस सीजन का विदर्भ में सर्वश्रेष्ठ भाव निरूपित किया है.
चिखली में 4500 रेट
चिखली से प्राप्त खबर के अनुसार वहां सोयाबीन के दाम 4500 रूपए प्रति क्विंटल बोले गये. ऐसे में पहले ही अतिवृष्टि के कारण अधिकांश उत्पादन गंवा बैठे किसान अब अच्छे दाम की आस कर रहे हैं. केन्द्र शासन ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया है. जिसके बावजूद जिले की अनेक मंडियों में समर्थन मूल्य से कम रेट पर किसानों को सोयाबीन बेचना पडा है. बाजार में मांग और गारंटी मूल्य और तथा प्रत्यक्ष खरीदी रेट में बडा फर्क देखा जा रहा है. किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अच्छी क्वालिटी के सोयाबीन को मेहकर मंडी में अच्छा दाम किसानों में उम्मीद जता रहा है.





