नगराध्यक्ष, नगरसेवक बनने की होड प्रारंभ
अचलपुर में 7, चिखलदरा में 1 प्रत्याशी मैदान में

* ऑनलाइन डाउन लोड करने हैं
* इच्छुक जमा कर रहे कागजात
अमरावती/ दि. 10- नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई है. किंतु अमरावती जिले में समाचार लिखे जाने तक 10 पालिका और 2 पंचायतों धारणी तथा नांदगांव खंडेश्वर में कुल मिलाकर 8 नामांकन ऑनलाइन रूप से दायर किए जाने की जानकारी प्रशासनिक सूत्रों ने दोपहर को अमरावती मंडल को दी थी. उनमें अचलपुर से 7 तथा चिखलदरा पालिका में एक प्रत्याशी ने ऑनलाइन नामांकन दायर किया गया था. अन्य पालिका अथवा पंचायत के वास्ते सोमवार दोपहर 4 बजे तक नामांकन नहीं आने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी थी.
बता दें कि नामांकन ऑनलाइन रूप से डाउन लोड किए जाने हैं. जिसके लिए गांव- गांव में साइबर कैफे पर इसके लिए भीड रहने की जानकारी अमरावती मंडल के विभिन्न प्रतिनिधियों, संवाद दाताओं ने दोपहर तक दी थी. उल्लेखनीय है कि 12 पालिका और पंचायत मिलाकर जिले में 278 पार्षद और एक दर्जन नगराध्यक्ष आगामी 2 दिसंबर को चुने जाने हैं.
कागजात जुटाने की मशक्कत
अमरावती मंडल के विभिन्न प्रतिनिधियों ने बताया कि नगराध्यक्ष हो या पार्षद सभी पदों के इच्छुक विविध दस्तावेज एकत्र करने में जुटे हैं. जिसके कारण सायबर केफे और झेरॉक्स दुकानों पर सुबह से ही भीड देखी जा रही है. नामांकन के साथ निवासी प्रमाणपत्र, वोटर लिस्ट का नंबर और हाउस टैक्स पावती आदि के अलावा जाति प्रमाणपत्र जैसे कागजात जमा कराने हैं. उसी प्रकार वर्ग निहाय जमानत राशि तथा प्रॉपर्टी का विवरण भी प्रत्येक उम्मीदवार को देना आवश्यक है. ऐसे में वकील और कर सलाहकारों की ओर भीड देखी जा रही है. सर्वाधिक भीड आय प्रमाणपत्र के लिए हो रही है. वकीलों से सलाह कर संपत्ति का ब्यौरा भी तैयार किया जा रहा है.
अचलपुर, दर्यापुर, अंजनगांव निरंक
जिले में एकमात्र अ श्रेणी की पालिका अचलपुर से प्रतिनिधि संजय अग्रवाल ने बताया कि वहां पहले दिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन लेकर चुनाव अधिकारी व मुख्याधिकारी वाहुरवाघ के समक्ष नहीं पहुंचा. जबकि नगर परिषद कार्यालय में नामांकन लानेवाले लोगों हेतु समस्त तैयारी कर पालिका व चुनाव प्रशासन रेडी रहा. ऑनलाइन रूप से नामांकन किए जाने की जानकारी देते हुए उम्मीदवारों की संख्या 7 बताई गई. इधर दर्यापुर से प्रतिनिधि विलास महाजन ने भी खबर दी है कि वहां नगराध्यक्ष अथवा पार्षद के लिए आज पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ. महाजन ने बताया कि अंजनगांव सुर्जी पालिका के लिए भी पहले दिन कोई सामने नहीं आया. दर्यापुर में 25 तो अंजनगांव में 28 पार्षद चुने जाने हैं. नगराध्यक्ष का चुनाव भी सीधे जनता करनेवाली है.
वरूड, चांदुर बाजार, धामणगांव निरंक
वरूड से प्रतिनिधि चंद्रकांत भड, चांदुर बाजार से माजिद इकबाल एवं धामणगांव रेलवे से पवन शर्मा ने समाचार दिए हैं कि उम्मीदवार थोडे असमंजस में रहे. उन्होंने ऑनलाइन और प्रत्यक्ष रूप से नामांकन के बारे में जानकारी ली. कल से नामांकन भरे जाने के लिए कतारे लगने की संभावना उपरोक्त प्रतिनिधियों ने व्यक्त की है. उन्होंने भी दोहराया कि इच्छुक जरूरी कागजात एकत्र कर अपने कर सलाहकारों तथा निष्णांत वकीलों के साथ पार्टीजनों से चर्चा, विमर्श कर रहे हैं. चांदुर रेलवे से अभिजीत तिवारी ने बताया कि पहले दिन चुनाव अधिकारी व तहसीलदार पूजा माटोडे के सामने फार्म लेकर कोई भी उम्मीदवार नहीं पहुंचा था. उन्होंने बताया कि नामांकन डाउन लोड किए जाने हैं. इसलिए उनका आंकडा अभी नहीं दिया गया है. वरूड में शिवदास मुसले चुनाव अधिकारी है.





