आखिर भाजपा ने खोली अपने ‘मन की बात’

पहले ही तय हो गया था अकेले के दम पर निकाय चुनाव लडना

* घटक दलों के भय की वजह से बात को दबाकर रखा गया था
* अब पार्टी कार्यकर्ताओं के आग्रह की आड लेकर खोली गई बात
अमरावती/दि.10-स्थानीय स्वराज्य निकायों के चुनाव अपने अकेले के दम पर ही लडना हैं. यह बात भाजपा द्बारा काफी पहले ही तय कर ली गई थी. परंतु महायुती में शामिल घट दलों की नाराजगी के भय की वजह से भाजपा नेताओं ने इस बात को अब तक लगभग छिपाकर रखा था. वहीं आज जैसे ही नगरपालिका व नगर पंचायत के चुनाव हेतु नामंकन की प्रक्रिया शुरू हुई वैसे ही राज्य के राजस्वमंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेख बावनकुले ने पार्टी के ‘मन की बात’ को सार्वजनिक रूप से उजागर करते हुए कहा कि भाजपा द्बारा निकाय चुनाव अपने अकेले के दम पर ही लडने का निर्णय लिया गया है क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ताओं द्बारा इसके लिए लंबे समय से आग्रह किया जा रहा है. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्बारा किए जा रहे आग्रह को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने निकाय चुनाव अपने अकेले दम पर लडने का निर्णय लिया हैं.
विशेष उल्लेखनीय है कि विगत शनिवार को अपने जिला दौरे के तहत चिखलदरा पहुंचे पालकमंत्री बावनकुले ने मेलघाट क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भी लगभग इसी तरह के संकेत दिए थे और कहा था कि निकाय चुनाव के लिए किसी भी अन्य पार्टी के साथ युती करने के अधिकार पार्टी द्बारा स्थानीय स्तर के पदाधिकारियों को दिए जाएंगे और यदि इसी निकाय क्षेत्र में घटक दलों के साथ युती करना संभव नहीं हो पाता है तो ऐसे स्थानों पर बिना कोई मतभेद व मनभेद रखे मैत्रीपूर्ण संघर्ष वाली स्थिति के लिए काम किया जाएगा. इसके साथ ही पालकमंत्री बावनकुले ने यह भी स्पष्ट किया कि निकाय चुनाव के लिए स्थानीय स्तर पर युती करने का निर्णय पार्टी के जिलाध्यक्षों व कोअर कमिटी द्बारा किया जाएगा और उनके कहे अनुसार ही पार्टी नेतृत्व की ओर से आगे के निर्णय लिए जाएंगे. मंत्री बावनकुले ने यह भी स्पष्ट किया कि यह राज्यस्तर का मामला नहीं हैं बल्कि 13 हजार से अधिक पदों का चुनाव हैं. ऐसे में निकाय स्तर पर रहनेवाली संभावनाओं की पडताल की जा रही हैं. साथ ही अभी से 17 तारीख को लेकर अनुमान लगाना कठीन है. क्योंकि 18 नवंबर तक घटक दलों के बीच समझौते को लेकर बातचीत का दौर चलता रहेगा और उसके बाद ही स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट हो पाएगी.

Back to top button