मनपा में महापौर भाजपा का, सत्ता महायुति की

पालकमंत्री बावनकुले ने पार्टीजनों को दिया काम पर लगने का निर्देश

* ‘विकसीत अमरावती’ के लिए 51 फीसद बहुमत के साथ जीत का किया आवाहन
* लोकसभा चुनाव की हार को सबक के तौर पर लेने की बात कहीं
* प्रत्येक बुथ पर कम से कम 10-10 वोट बढाने का दिया ‘गुरूमंत्र’
अमरावती/दि.10- अभी नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया चल रही हैं. जिसके तुरंत बाद जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव होंगे और फिर जनवरी माह के पहले या दूसरे सप्ताह में महानगर पालिका के चुनाव होने की पूरी संभावना हैं. ऐसे में अब हमारे पास मनपा चुनाव के लिए बहुत अधिक समय शेष नहीं हैं. जिसके चलते अमरावती शहर भाजपा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अभी से चुनावी तैयारियों के काम में जुट जाना चाहिए. ताकि अमरावती महानगरपालिका का अगला महापौर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का ही हो और अमरावती महानगरपालिका में महायुति की सत्ता स्थापित हो. इस आशय का आवाहन भाजपा नेता तथा राज्य के राजस्वमंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया.
अमरावती महानगरपालिका के आगामी चुुनाव को ध्यान में रखते हुए आज शहर भाजपा के पदाधिकारियों की स्थानीय शेगांव नाका चौक स्थित अभियंता भवन में बैठक बुलाई गई थी. जिसे पालकमंत्री बावनकुले द्बारा मुख्य मार्गदर्शक के तौर पर संबोधित किया गया. इस समय मंच पर पार्टी के निर्वाचन निरीक्षक व मंत्री संजय कुटे, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे, भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, पूर्व महापौर किरण महल्ले, प्रदेश पदाधिकारी प्रा. दिनेश सुर्यवंशी, जयंत डेहणकर, किरण पातुरकर,पूर्व स्थायी सभापति तुषार भारतीय, शहर संगठन मंत्री बादल कुलकर्णी, ललीत समदुरकर व राधा कुरील तथा वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे सहित विभिन्न सेल व आघाडी प्रमुख उपस्थित थे.
इस समय पालकमंत्री बावनकुले ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा की महज 19 हजार वोटों से हुई हार का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमे बेहद कम मार्जीन की वजह से हार का सामना करना पडा था. जिसका हमें आज भी बेहद अफसोस होता हैं. क्योंकि हम केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को साकार करने और विकसीत भारत की संकल्पना के काम में अपना योगदान नहीं दे सके. साथ ही अमरावती जिला भी विकास की दौर में पिछड गया. ऐसे में उस हार से सबक लेते हुए जिस तहर हमने विधानसभा के चुनाव में पूरी एकजुटता के साथ काम करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उसी तरह हमने निकाय चुनावों, विशेषकर अमरावती मनपा के चुनाव में भी प्रदर्शन करना होगा. जिसके लिए हमें अपनी चुनावी तैयारियों के तहत प्रत्येक बुथ पर कम से कम भाजपा के मौजुदा वोटों के साथ-साथ और 10-10 वोट जुटाने होंगे. यदि हम केवल हम इतना भी कर पाए तो भी हमें अमरावती मनपा की सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता.
इसके साथ ही पालकमंत्री बावनकुले ने भाजपा पदाधिकारियों को मनपा चुनाव के लिए ‘घर चलो अभियान’ का नारा देते हुए कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने अमरावती शहर में रहनेवाले प्रत्येक मतदाता के घर तक पहुंचकर केंद्र सरकार की विकसित भारत व राज्य सरकार की विकसित महाराष्ट्र अभियान की संकल्पना को बताने के साथ ही महानगपालिका में भाजपा व महायुति की सत्ता आने पर अमल में लायी जानेवाली विकसित अमरावती की संकल्पना को बताना चाहिए. बावनकुले के मुताबिक आज जिस तरह नागपुर को एक अंतरराष्ट्रीय शहर के तौर पर विकसित किया जा रहा हैं. लगभग उसी तर्ज पर अमरावती को भी पूर्ण रूप से विकसित करने की योजना लगभग तैयार है और इस योजना को अमल में लाने हेतु भाजपा का मनपा की सत्ता में आना बेहद जरूरी हैं.

* कई लोगों का हुआ पार्टी प्रवेश
अभियंता भवन में आयोजित भाजपा के पदाधिकारी सम्मेलन के दौरान कई अन्य दलों के पदाधिकारियों ने भी अपने राजनीतिक दलों को छोडते हुए पालकमंत्री बावनकुले की उपस्थिति के बीच भाजपा में प्रवेश कर लिया. जिनमें अजीत पवार गुट वाली राकांपा की महिला शहराध्यक्ष शोभना देशमुख तथा छाया कथलकर व संजय कथलकर के साथ ही मनसे के पश्चिम विदर्भ विद्यार्थी आघाडी प्रमुख भूषण फरतोडे तथा शिंदे गुट के नेता नानकराम नेभनानी के भतिजे देव नेभनानी का प्रमुख तौर पर समावेश रहा. इन सभी पदाधिकारियों ने आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा में अधिकृत तौर पर प्रवेश किया.

Back to top button