संस्कारवान पीढी होगी तैयार -बावनकुले
विपश्यना केन्द्र बडनेरा का भव्य शिलान्यास

* भगवान गौतम बुध्द की मूर्ति का पूजन
अमरावती/ दि. 10- 21 वीं सदी भारत की है. अत: विश्व को मार्गदर्शन करनेवाले युवा आवश्यक है. 2047 में विकसित भारत का प्रतिनिधित्व करने संस्कारवान पीढी तैयार करना आवश्यक है. विपश्यना केन्द्र के माध्यम से इस कारज को गति मिलेगी. संस्कारवान पीढी तैयार करने का आवाहन पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज दोपहर बडनेरा में कोंडेश्वर रोड पर किया.
वे बोधी भूमि संस्कार केन्द्र की आधार शिला रख रहे थे. इस समय विधायक रवि राणा, विधायक केवलराम काले, जिलाधीश आशीष येरेकर, डॉ. कमलताई गवई, कीर्ति गवई, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख मंचासीन थे. बावनकुले ने कहा कि संस्कारों के कारण प्रगल्भ व्यक्ति तैयार होंगे. एक मजबूत पीढी तैयार होगी. केन्द्र के योगदान से सुदृढ, सदविचारों का समाज बनेगा. उन्होंने कहा कि तथागत गौतम बुध्द ने विश्व का कल्याण करनेवाली सीख दी है. अत: यह केन्द्र आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संकुल बनेगा, ऐसा विश्वास है.
राज्य शासन इसके लिए फंड उपलब्ध करवा रहा है, चंद्रशेखर बावनकुले ने कोंडेश्वर केन्द्र की श्रेणी उच्च होगी, इसके लिए प्रयत्न किए जायेंगे. यहां भगवान गौतम बुध्द की प्रतिमा, बाबासाहब का पुतला, होस्टल, वाचनालय, साकार किया जाना है. केन्द्र के विकास और विस्तार का प्रारूप बनाने की सलाह देते हुए पालकमंत्री ने कहा कि संस्था को आवश्यक सभी बातों का इस प्रारूप में समावेश किया जाए. उन्होेंने इर्विन चौक के डॉ. आंबेडकर पुतला के पास स्मारक बनाने आवश्यक फंड का बजट में प्रावधान करने की घोषणा की.
इस समय विधायक रवि राणा ने भी संबोधन किया. आरंंभ में गौतम बुध्द की मूर्ति की पूजा की गई. उपरांत बावनकुले के हस्ते कुदाली मारी गई. कोनशिला का अनावरण किया गया. संस्थाध्यक्ष कलावती भटकर, कोषाध्यक्ष अन्नपूर्णा दामले, सचिव अश्विनी भटकर, वैदर्भी मेश्राम आदि उपस्थित थे. विविध क्षेत्र में सफलता प्राप्त लोगों का इस समय सत्कार किया गया.





