परतवाड़ा की डॉ. अरुणा गुल्हाने ने हासिल किए दो गोल्ड मैडल

23 वी एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैमपियनशिप चेन्नई में संपन्न

परतवाड़ा/दि.11 -स्थानीय वकील लाइन निवासी, रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब की सदस्य सुख्यात चिकित्सक डॉ. अरुणा गुल्हाने ने चेन्नई में संपन्न हुई वरिष्ठ नागरिकों की 60 प्लस एशिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो गोल्ड मैडल प्राप्त कर सिर्फ अमरावती ही नही बल्कि पूरे महाराष्ट्र का नाम रोशन किया है. गौरतलब है कि संपूर्ण राज्य से वो दो अलग-अलग खेलो में एशियाई गोल्ड प्राप्त करनेवाली एकमात्र महिला खिलाड़ी है.
अरुणा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शॉटपुट में 8.44 मीटर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही उन्हें डिस्कस थ्रो में 22.69 मीटर का लक्ष्य प्राप्त करने पर गोल्ड से नवाजा गया. यहां उल्लेखनीय है कि उक्त एशियाई गेम्स प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने सहभाग लिया था. इसमें अपने सर्वोत्तम खेल का प्रदर्शन कर अरुणा ने महाराष्ट्र की प्रगति में चार चांद लगा दिए है. अरुणा का चयन दक्षिण कोरिया में होने जा रही विश्व मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशिप के लिए भी हो चुका है और जल्द ही नगरवासियों को विश्व स्तर पर उनके खेल का प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
अरुणा की इस गौरवान्वित खेल उपलब्धि पर रोटरी क्लब द्वारा उनके निज निवास पर जाकर उनका सत्कार व अभिनंदन किया गया. इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष गौरव बंसल, सचिव ऋषि शाह, नीलेश गावंडे, डॉ. प्रीति वर्मा खोजरे, दीपक गुल्हाने, पंकज मालवीय, राम ककराणीया, कमल केजड़ीवाल, महेंद्र राठी, पंकज गुप्ता, मुकेश चौधरी, पंकज अग्रवाल, सुरेंद्र बरडिया, संजोग वैष्णव, विवेक लश्करी, मनीष खंडेलवाल, ललित राठी, राजकुमार बरडिया, श्याम मालू, संदीप गुप्ता, आश्लेष लोढ़े, आदेश बरडिया आदि मान्यवर उपस्थित थे. रोटरी परिवार के सदस्यों ने उन्हें प्रगतिमय भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अरुणा का स्नेहिल स्वागत किया.

Back to top button