55 कर्मचारियों समेत 5 अधिकारियों के बयान दर्ज
कारागृह की कैन्टीन से मोबाईल भीतर आने का संदेह

* कारागृह में मिले मोबाईल का प्रकरण
अमरावती/दि.11 – अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में कैदियों के पास एड्राईड मोबाईल मिलने के प्रकरण में क्राईम ब्रांच के दल ने कारागृह के पांच अधिकारियों समेत 55 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए. साथ ही कैदी तरबेज की पत्नी समेत उसके भाई और दोस्त का भी बयान दर्ज किया गया है. कारागृह की कैन्टीन से कैदी तरबेज के पास एंड्राईड मोबाइल पहुंचने का संदेह पुलिस को हैं. उस दिशा में पुलिस की जांच जारी है.
अमरावती कारागृह में सजा भुगत रहे कैदी तरबेज के पास एक नहीं बल्कि तीन एंड्राईड मोबाईल बरामद हुए थे. सुरक्षा की दृष्टि से तीसरे दिन कारागृह दक्षता समिति के अधिकारियों ने कारागृह का जायजा किया तथा कारागृह महानिरीक्षक व सुधार सेवा महाराष्ट्र राज्य पुणे व नागपुर के दल ने भी अमरावती कारागृह का जायजा किया. तब संबंधित कैदी के पास और एक मोबाईल मिलने से अधिकारियों के पैरोतले जमीन खिसक गई थी. कारागृह दक्षता समिति के अध्यक्ष पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने संबंधित प्रकरण की जांच क्राईम ब्रांच के दल को सौंपी थी. क्राईम ब्रांच के दल ने इस प्रकरण के कारागृह के संदिग्ध अधिकारी व कर्मचारियों केे मोबाइल नंबर लेकर उनका सीडीआर जांच के लिए भेजा था. जांच में कुछ अधिकारी और कर्मचारियों पर संदेह आता रहने से पांच अधिकारी व 55 कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए. साथ ही कारागृह में कैन्टीन चलानेवाले कर्मचारी को जांच के लिए बुलाकर उससे कडी पूछताछ की गई. कारागृह के कैन्टीन से ही कैदी तक एन्ड्राईड मोबाईल पहुंचने का संदेह जांच अधिकारियों को है. लेकिन मोबाईल बाहर से कैन्टीन तक कौन लाया , इस बाबत अभी भी जानकारी सामने नहीं आयी है. कारागृह के कैदी गणेश शिंदे के पास भी एक मोबाईल मिलने के कारण उससे भी पूछताछ जारी है.





